नवोदय विद्यालय मखपा के 9वीं के छात्र की अरुणाचल प्रदेश में हुई संदेहास्पद मौत

वाणावर पहाड़ की तलहटी में बने जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र की संदेहास्पद मौत अरुणाचल प्रदेश में हो गयी है जिससे आक्रोशित छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं और स्कूली बच्चे, अपने दोस्त के शव को देखने की मांग कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:58 PM
an image

मखदुमपुर. वाणावर पहाड़ की तलहटी में बने जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र की संदेहास्पद मौत अरुणाचल प्रदेश में हो गयी है जिससे आक्रोशित छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं और स्कूली बच्चे, अपने दोस्त के शव को देखने की मांग कर रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नालंदा जिला अंतर्गत इस्लामपुर मठ निवासी छात्र करण कुमार वाणावर रोड के मखपा स्थित नवोदय विद्यालय में 9वीं कक्षा में पढ़ता था, जो माइग्रेट होकर अरुणाचल प्रदेश में गया था, जहां अचानक वो गिर जाता है और बेहोश हो जाता है, जिसके बाद इलाज के दौरान रविवार की शाम उस छात्र की मौत गयी. खबर जब सोमवार को मखदुमपुर स्थित नवोदय विद्यालय पहुंची, तो उसके दोस्तों का बुरा हाल हो गया. गमजदा और आक्रोशित होकर छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गये. भूख हड़ताल पर बैठक छात्रों ने विद्यायल प्रशासन पर प्रताड़ित करने और लापरवाही का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version