12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली विवाद में हुई मारपीट में सफाईकर्मी की गयी जान, आरोपित चाय दुकानदार रेफर

नगर थाना क्षेत्र के मलहचक स्थित पानी टंकी के समीप शनिवार को सफाईकर्मी व चाय दुकानदार के बीच हुई तू-तू मैं-मैं के बाद मारपीट की घटना में सफाईकर्मी की मौत हो गयी. मृतक नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर का रहने वाला सफाईकर्मी लल्लू राम (42 वर्ष) बताया जाता है.

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के मलहचक स्थित पानी टंकी के समीप शनिवार को सफाईकर्मी व चाय दुकानदार के बीच हुई तू-तू मैं-मैं के बाद मारपीट की घटना में सफाईकर्मी की मौत हो गयी. मृतक नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर का रहने वाला सफाईकर्मी लल्लू राम (42 वर्ष) बताया जाता है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि लल्लू सुबह-सुबह नगर परिषद क्षेत्र में के मलहचक इलाके में सफाई कर रहा था. इसी क्रम में राकेश कुमार चाय दुकानदार से सफाईकर्मी की साफ-सफाई करने के को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई. इस दौरान चाय दुकानदार ने सफाईकर्मी को धक्का दे दिया जिससे वह पीछे की ओर गिर पड़ा और सिर में गंभीर चोट लगी, जिसके कारण सफाईकर्मी की मौत मौके पर हो गयी. हालांकि चाय दुकानदार ने सफाईकर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, सफाईकर्मी की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. सदर अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम रूम तक गहमागहमी का माहौल कायम रहा.

सफाईकर्मी की मौत के बाद लोगों ने जाम की सड़क :

नगर परिषद में दैनिक सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले लल्लू की मौत के बाद अस्पताल मोड़ पर जमकर हंगामा हुआ. लल्लू के परिजन तथा अन्य सफाईकर्मियों का आरोप है कि लल्लू की मौत सफाई के दौरान पिटाई से हुई. वह शहर के बाल्टी फैक्ट्री के पास सफाई का कार्य कर रहा था. इसी दौरान लल्लू की चाय विक्रेता के साथ बहस हो गयी. बहस के दौरान लालू के साथ हाथापाई और मारपीट की गयी जिससे वह गिर पड़ा और उनके सिर में गंभीर चोट आ गयी. उसके अन्य साथी सफाईकर्मियों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज से पहले ही उनकी मौत हो गयी थी, जिसके बाद उसके परिजन और सफाई कर्मियों ने सदर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. बताया जाता है कि उस समय आरोपी युवक सदर अस्पताल में ही मौजूद था. इसके बाद वे लोग उस पर टूट पड़े. उसे बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सदर अस्पताल में हंगामा के दौरान आंबेडकर नगर से और सफाई कर्मी सदर अस्पताल पहुंच गये और इमरजेंसी में हंगामा और प्रदर्शन किया. इसके बाद उन लोगों ने सदर अस्पताल के सामने ही पटना-गया एनएच 83 को जाम कर दिया. हंगामा और सड़क जाम घटना की खबर सुनते ही आंबेडकर नगर के कई युवक और महिलाएं भी वहां पहुंच गए. उन्होंने विरोध प्रदर्शन और शव को लेकर सड़क जाम में शामिल हो गये. प्रदर्शनकारियों ने न्याय और मुआवजे की की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि मृतक के पांच बच्चे हैं. पिता की मौत के बाद बच्चों की जीविका पर संकट आ गया है. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को विधि-सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए समझा-बुझा कर करीब आधे घंटे बाद जाम हटाया एवं पटना-गया मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल कराया. लल्लू के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए हत्या का मामला दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि चाय दुकानदार व सफाईकर्मी के बीच धक्का-मुक्की के दौरान सफाईकर्मी के सिर में चोट लगने के कारण मौत की जानकारी मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें