जहानाबाद को मिली 240 करोड़ की योजनाओं की सौगात, सीएम नीतीश ने किया शिलान्यास और उद्घाटन

Pragati Yatra: जहानाबाद को शुक्रवार को कई परियोजनाओं की सौगात मिली है. सीएम नीतीश कुमार ने यहां 240 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

By Anand Shekhar | February 14, 2025 2:33 PM

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को प्रगति यात्रा के तहत जहानाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने जिले में दो जगहों पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इन योजनाओं के लिए कुल 240 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिनमें कई विकासात्मक योजनाएं शामिल हैं.

स्कूलों का किया उद्घाटन

यात्रा के दौरान सीएम ने जहानाबाद के धरहरा में 46 करोड़ की लागत से बने अत्यंत पिछड़ा बालिका आवासीय +2 उच्च विद्यालय का उद्घाटन किया, जो जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उसके बाद काजीसराय में बने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन किया.

इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम जहानाबाद जिले में पांच जगहों पर था. सबसे पहले उन्होंने धरहरा में बने अत्यंत पिछड़ा बालिका आवासीय +2 उच्च विद्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. उसके बाद वे काजीसराय पहुंचे जहां उन्होंने उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन किया. उसके बाद उनका काफिला जहानाबाद के अरवल मोड़ पहुंचा जहां उन्होंने आरओबी निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. अंत में वे जहानाबाद शहर के इंडोर स्टेडियम पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी ली.

Also read : ‘लालू जी जलन हो रही तो लोशन लगाइए, खादी मॉल में मिल जाएगा’, जीतन राम मांझी का लालू यादव पर पलटवार

लगे जिंदाबद के नारे

सभी योजनाओं का निरीक्षण और उद्घाटन करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने समाहरणालय स्थित ग्राम सभा भवन में वरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जहानाबाद के धरहरा में नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे.

Also Read : बिहार में बड़ा रेल हादसा टला, जसीडीह-झाझा रेलखंड पर कटी मिली पटरी

Next Article

Exit mobile version