प्रगति यात्रा के दौरान 14 को जहानाबाद आयेंगे सीएम

सीएम नीतीश कुमार के अपने प्रगति यात्रा कार्यक्रम के क्रम में 14 फरवरी को जहानाबाद आयेंगे. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिले में विगत कई दिनों से तैयारी जोरों पर है. प्रशासनिक महकमा तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:48 PM

जहानाबाद नगर. सीएम नीतीश कुमार के अपने प्रगति यात्रा कार्यक्रम के दौरान 14 फरवरी को जहानाबाद आयेंगे. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिले में विगत कई दिनों से तैयारी जोरों पर है. प्रशासनिक महकमा तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. अपने प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम जहानाबाद तथा अरवल जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में होना है. इसे देखते हुए ग्राम प्लेक्स भवन की व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अपने यात्रा के क्रम में जिले के अमथुआ तथा धरहरा के साथ ही राजाबाजार का भी भ्रमण करेंगे. अमथुआ में जहां नवनिर्मित पिछड़ा वर्ग व अतिपिछड़ा वर्ग छात्रावास का जायजा लेंगे, वहीं धरहरा में तालाब का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सीएम राजाबाजार रेलवे अंडरपास के समीप होने वाले जिलेवासियों की परेशानी को देखेंगे. राजाबाजार अंडरपास का निरीक्षण करने के बाद सीएम परिसदन में पहुंचेंगे जहां से वे समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स पहुंच जहानाबाद एवं अरवल जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version