सीएम के प्रगति यात्रा कार्यक्रम स्थल का कमिश्नर व आइजी ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के क्रम में 14 फरवरी को जिले के अमथुआ तथा धरहरा पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम द्वारा अरवल मोड़ स्थित रेलवे अंडरपास तथा इंडोर स्टेडियम में भी जाने का कार्यक्रम है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:37 PM

जहानाबाद नगर

. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के क्रम में 14 फरवरी को जिले के अमथुआ तथा धरहरा पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम द्वारा अरवल मोड़ स्थित रेलवे अंडरपास तथा इंडोर स्टेडियम में भी जाने का कार्यक्रम है. इसे देखते हुए गुरुवार को मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा एवं पुलिस महानिरीक्षक छत्रनील सिंह जिले के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने पहले काको प्रखंड क्षेत्र के अमथुआ पंचायत स्थित धरहरा जाकर तैयारियों का जायजा लिया. वहीं काजीसराय में भी सीएम के कार्यक्रम की हो रही तैयारी का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया. अधिकारियों द्वारा अरवल मोड़ तथा इंडोर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में तैयारियों को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान डीएम अलंकृता पांडेय सहित जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. सीएम अपने प्रगति यात्रा के क्रम में अमथुआ पंचायत के धरहरा में बने अत्यंत पिछड़ा वर्ग बालिका आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे. जबकि काजीसराय में बने प्लस टू उच्च विद्यालय भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, खेल मैदान आदि का उद्घाटन करेंगे. सीएम द्वारा अरवल मोड़ स्थित अंडरपास के समीप प्रस्तावित आरओबी निर्माण का भी निरीक्षण किया जाएगा. वहीं इंडोर स्टेडियम में सीएम को प्रोजेक्टर के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दिया जायेगा. सभी स्थानों पर कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रहा है.सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई स्थानाें पर होगा बैरिकेडिंग, बनेगा ड्रॉप गेट : सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में 14 को जहानाबाद पहुंचेंगे. जिले में कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट बनाया जायेगा. नगर थाना के बॉर्डर से आंबेडकर चौक, आंबेडकर चौक से कारगिल चौक, आंबेडकर चौक से वत्तीस भंवरिया होते हुए अरवल मोड़, अरवल मोड़ से ऊंटा मोड़ सन्नी भगवान के मंदिर तक, सन्नी भगवान के मंदिर से मलहचक मोड़ तक सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग किया जायेगा. वहीं निचली रोड में स्पोर्टस कांप्लेक्स के बगल में मंदिर के पास, मलहचक मोड़ के पास फिदा हुसैन रोड, बाल्टी फैक्ट्री रोड एवं निचली बाजार जाने वाली सड़क, भारत पेट्रोलियम के बगल की गली में दोनों तरफ, सन्नी मंदिर के सामने प्राचीन देवी मंदिर वाली रोड, नाका नंबर 01 के पास, फिदा हुसैन मोड़, अरवल मोड़ हनुमान मंदिर के बगल वाली रोड, राजाबाजार में उत्तरी दौलतपुर एवं टेंपो स्टैंड मुख्य सड़क, हॉस्पिटल के बगल में मस्जिद वाली रोड, सुलभ शौचालय की सामने वाली गली, हॉस्पिटल मोड़ के पास साइकिल दुकान वाली गली, बाजार जाने वाली रोड, वी-2 मॉल के बगल में, वत्तीस भंवरिया से अंदर जाने वाली रोड, आंबेडकर चौक के पास महिला थाना जाने वाली रोड, कारगिल चौक रेलवे क्रासिंग से पहले, ब्लॉक एवं नगर परिषद जाने वाली रोड, गांधी मैदान के दोनों तरफ जाने वाली रोड, देवरिया जाने वाली रोड, घोसी मोड़ पर गौरक्षणी एवं गांधी मैदान आने वाली रोड, नगर थाने के बॉर्डर के पास रोड के दोनों तरफ, इरकी के तरफ हाइवे तरफ आने वाली रोड, कड़ौना पुल के पास तथा नगर परिषद विवाह भवन के बगल वाली रोड के पास ड्रॉप गेट बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version