21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

सदर थाने में आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के द्वारा किया गया.

अरवल.

सदर थाने में आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के द्वारा किया गया. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि आगामी बकरीद का पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसके लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को सहयोग करने कि मैं अपेक्षा रखती हूं. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अफवा फैलाने वाले पर पुलिस प्रशासन पैनी नजर रखेगी. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस प्रशासन नजरे जमाए रखेगी. बैठक में सर्व समिति से भाग लेने वाले सभी जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को आश्वासन दिया कि आगामी बकरीद की पर्व आपसी भाईचारे के बीच में संपन्न होगा. इसमें किसी तरह की गड़बड़ी फैलाने वाले को चिन्हित कर इसकी सूचना पुलिस को दी जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर थानाध्यक्ष मो अली साबरी, नगर परिषद उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि शाह फराज, वार्ड एक के वार्ड पार्षद रवि रंजन कुमार, वार्ड नंबर 23 के वार्ड पार्षद रामप्रवेश सिंह, वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद अरविंद कुमार सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया.

बकरीद को लेकर महेंदिया में शांति समिति की बैठक : कलेर.

महेंदिया के प्रांगण में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने किया. लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि कोई भी पर्व त्योहार आपस में शांति के लिए आता है. बकरीद भी मुसलमान भाइयों का एक पर्व है. इसलिए हम सभी का यह प्रयास रहना चाहिए कि इस पर्व पर शांति रहे, हम सब को प्रयास करनी चाहिए. उन्होंने उपस्थित लोगों से बकरीद के अवसर पर होने वाली तमाम तरह की परेशानियों को भी जानकारी प्राप्त किया. बीडीओ ने कहा कि हमलोग के बीच में दो-चार ही लोग ऐसे होते हैं जो इस अवसर का लाभ उठाकर अशांति पैदा करना चाहते हैं. ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. उनके द्वारा कई तरह की अफवाह फैलाई जाती है. अफवाह पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. अगर कहीं से कुछ गलत न्यूज या अफवाह आती है, तो पहले इसे तहकीकात करनी है, इसके बाद ही इसे कहीं प्रसारित करने की आवश्यकता है. इस स्थिति में आप निकटतम थाना या मेरा नंबर रख ले अगर आवश्यकता पड़े तो कॉल जरूर करें. ऐसी स्थिति में तुरंत जगह पर हाजिर होकर मामले को समझेंगे. मुखिया मुद्रिका सिंह यादव ने पानी की समस्या को उठाया और कहा कि पहलेजा पंचायत के कई घरों के चापाकल सूख गये हैं. ऐसी स्थिति में पानी की व्यवस्था कराया जाये. वहीं उपस्थित अन्य लोग भी बकरीद को लेकर अपने-अपने विचार को साझा किया. किसी भी जगह से बकरीद के अवसर पर तनाव की बात नहीं कही गयी. मालूम हो कि आगामी 17 जून को बकरीद का पर्व है. इस अवसर पर जयपुर के मुखिया राजदेव पासवान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें