जहानाबाद सदर.
डीएम के निर्देश के बाद साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दुर्गा पूजा को देखते हुए शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण बाजारों में भी बिजली के खंभा एवं तार को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है, ताकि दुर्गा पूजा के दौरान जर्जर तार की वजह से कोई हादसा घटित नहीं हो सके. विदित हो कि दुर्गा पूजा के दौरान शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए बड़ा पंडाल बनाया जाता है. पूजा पंडाल बनाने के दौरान किसी प्रकार की हादसा घटित नहीं हो जाये, उसको लेकर बिजली विभाग पहले से ही तत्पर दिख रही है तथा सभी जगह पर जर्जर तार एवं बिजली के खंभे को बदलने का काम कर रही है. शहरी क्षेत्र में यह काम विगत एक सप्ताह से लगातार चल रही है. खासकर ठाकुरबाड़ी जाने वाला रास्ता एवं थाना रोड में बिजली के जर्जर तार को हटाकर नया तार लगाया गया है. वहीं कई जगहों पर खंभा को भी हटाने का काम चल रहा है. लगाया जा रहा कवर्ड वायर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा शहरी क्षेत्र में जहां की आबादी काफी घनी है तथा घनी आबादी से होकर बिजली के नेकेड तार गुजर रही है, उन स्थानों पर विभाग द्वारा नेकेड तार को हटाकर बिजली के कर तार को लगाया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार का हादसा नहीं हो सके. इस काम में विभाग के दर्जनों मिस्त्री लगे हुए हैं. सहायक अभियंता के नेतृत्व में टीम का गठन कर काम कराया जा रहा है. दुर्गा पूजा को देखते हुए पूरे जिले में पांच दल बनाया गया है और सभी दल अपने स्थान पर युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं.क्या कहते हैं अधिकारीदुर्गा पूजा को देखते हुए विभाग द्वारा सभी जगहों पर बिजली के तार एवं खंभा को दुरुस्त करने का काम कराया जा रहा है, ताकि दुर्गा पूजा के दौरान किसी प्रकार की घटना घटित नहीं हो. वहीं लोगों को भी अलर्ट किया जा रहा है कि पंडाल बनाने के दौरान बिजली के तार पर नजर रखें.सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, जहानाबाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है