16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित योजनाओं को समय पर कराएं पूरा : एडीएम

एडीएम ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय समिति की मासिक बैठक संपन्न की गयी. बैठक में एडीएम द्वारा सर्वप्रथम पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देशों के विभागवार अनुपालन का अवलोकन एवं अनुश्रवण किया गया.

जहानाबाद नगर. एडीएम ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय समिति की मासिक बैठक संपन्न की गयी. बैठक में एडीएम द्वारा सर्वप्रथम पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देशों के विभागवार अनुपालन का अवलोकन एवं अनुश्रवण किया गया. कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल द्वारा मखदुमपुर के धराउत में बीआर अम्बेदकर आवासीय विद्यालय (720 आवासन वाले) भवन का निर्माण योजना अप्रैल, 2025 तक पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया. साथ ही सहकारिता भवन को शीघ्र पूर्ण कराने का भी आश्वासन दिया गया. काको प्रखंड के अमथुवा में 520 आवासन क्षमता वाले एक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालय भवन का निर्माण योजना का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. एडीएम ने 500 क्षमता वाले वृहद सभागार निर्माण योजना का डीपीआर अविलम्ब पूर्ण कराने का निर्देश दिया.एडीएम द्वारा कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य स्वास्थ्य आधारभूत संरचना निगम से जिले में संचालित योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया तथा निर्देश दिया गया कि जितनी भी लम्बित योजनाएं हैं उनकी भौतिक जांच कर उसका प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध करायें तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. अवगत कराना चाहेंगे कि बिहार राज्य स्वास्थ्य आधारभूत संरचना निगम द्वारा जिला अंतर्गत 10 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर धनौती, चंधरियां, मेतारा, मधवापूर, बेलाई, मिर्जाविगहा, चिरी, धौलविगहा के निर्माण का कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है. कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की भौतिक स्थिति की जानकारी दी गई, जहां-जहां विद्यालयों में भूमि अतिक्रमण है उसे शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया. जिला अंतर्गत बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नरमा, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जलालपुर, भदसरा, विर्रा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तिलकई, एनवा, अवगीला, रूस्तमपुर, उच्च विद्यालय, हाटी एवं उच्च विद्यालय, टेहटा में निर्माण या पेंटिंग का कार्य अभी प्रक्रियाधीन है. बैठक में कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंतत्रण संगठन द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2023-24 तक 2752 प्रशासनिक स्वीकृति हुआ है, जिसमें 2543 योजनाओं को पूर्ण कर दिया गया तथा शेष 211 योजना अपूर्ण है. वहीं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में 588 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें 569 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया तथा 19 योजना अनुशंसित एवं प्रशासनिक स्वीकृति अपूर्ण है, जिसे शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि 32 पंचायत सरकार भवनों की प्रशासनिक स्वीकृति हुई है, जिसमें 23 का कार्यादेश निर्गत किया गया है तथा 13 पंचायत सरकार भवन में कार्य प्रारंभ किया गया है और 10 योजना कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रिया में है, उसे शीर्घ पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. कब्रिस्तान घेराबंदी योजना में वित्तीय वर्ष 2013-14 से 2023-24 तक कुल 64 कब्रिस्तान घेराबंदी के लिए स्वीकृत हुआ, जिसमें 60 कब्रिस्तान को घेराबंदी कर दी गई तथा 04 कब्रिस्तान का कार्य अपूर्ण है. वहीं बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2022-23 तक कुल 23 मंदिर की चहारदीवारी की स्वीकृति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें