खेल भवन में छूटे काम को 15 दिनों में कराएं पूरा : डीएम

डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में तकनीकी विभाग के पदाधिकारी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की शुरुआत भवन प्रमंडल जहानाबाद के कार्यों की समीक्षा से की गयी जिसके अंतर्गत कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल द्वारा डीएम को अवगत कराया गया कि सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश के अनुसार जिले में वृहत सभागार का निर्माण कराया जाना है जिसके लिए समाहरणालय परिसर की जगह चिह्नित है. जल्द ही विभाग के स्तर से निर्देश प्राप्त होने के बाद इसमें कार्यान्वन शुरू किया जा सकता है. सहकारिता भवन अगले माह में पूर्ण हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 10:39 PM
an image

जहानाबाद नगर

. डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में तकनीकी विभाग के पदाधिकारी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की शुरुआत भवन प्रमंडल जहानाबाद के कार्यों की समीक्षा से की गयी जिसके अंतर्गत कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल द्वारा डीएम को अवगत कराया गया कि सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश के अनुसार जिले में वृहत सभागार का निर्माण कराया जाना है जिसके लिए समाहरणालय परिसर की जगह चिह्नित है. जल्द ही विभाग के स्तर से निर्देश प्राप्त होने के बाद इसमें कार्यान्वन शुरू किया जा सकता है. सहकारिता भवन अगले माह में पूर्ण हो जायेगा.

पंचायत सरकार भवन का निर्माण भी जल्दी पूर्ण कर लिया जायेगा. इसके बाद भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता से उनके द्वारा जिला अंतर्गत लंबित योजनाओं के बारे में पृच्छा की गयी जिसमें बताया गया कि न्यायाधीश आवास परिसर में आउटपोस्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है. हस्तांतरण किया जाना शेष है. डीएम द्वारा खेल भवन सह व्यायामशाला में छूटे हुए कार्य को अभी भी पूर्ण नहीं कराये जाने के कारण कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण निगम को सख्त निर्देश दिया गया कि आगामी 15 दिनों में कार्य पूर्ण कराएं जिससे कि खेल भवन का पूर्णरूपेण उपयोग हो सके. स्थानीय अभियंत्रण पदाधिकारी एवं संवेदक के द्वारा किसी तरह की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है. साथ ही काको के पखनपुर में बन रहे फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण की गुणवत्ता पर नजर बनाए रखें एवं इसके कार्यों में प्रगति को अपने स्तर से अवलोकन करें एवं प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराएं. बीएमएसआइसीएल के कार्यपालक अभियंता भी बैठक में मौजूद थे, जिनके स्तर से सदर अस्पताल परिसर में निर्माण में लगातार बरती जा रही निष्क्रियता पर जिला पदाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया. विगत कई मन से कार्यों में जिस तरह की ढिलाई बरती जा रही है एवं संवेदक द्वारा किए जा रहे मनमाने पर को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता बीएलएसआइसीएल को निर्देश दिया गया कि इसमें सुधार करें. विभिन्न प्रखंडों में बन रहे स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर जिनमें धनौती, चंदरिया, नितारा, मधवापुर, बेलाई के स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर शामिल है, का आगामी दो से तीन माह में निर्माण पूर्ण करने के लिए भी कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया.

स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता के द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2023 24 में स्वीकृत योजनाओं में घोसी में सबसे अधिक योजनाएं अपूर्ण है, 33 योजनाएं जहानाबाद में अपूर्ण है तथा मखदुमपुर में भी अभी तक 18 योजनाएं पूर्ण नहीं हुई है. डीएम द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि आगामी बैठकों में योजना की पूर्ण जानकारी के साथ उपलब्ध हो एवं अपने प्रतिवेदन में प्रति योजना व्यय एवं कार्य पूर्णता का स्तर दोनों उपलब्ध कराएं. एसबीपीडीसीएल की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि फीडर सेग्रीगेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है जिसके तहत कृषि एवं सामान्य उपभोक्ता के लिए अलग-अलग फीडर उपलब्ध कराया जा रहा है. अब तक कुल 44 नए ट्रांसफार्मर अधिस्थापित किए गए हैं. निर्देश दिया गया कि फीडर सेग्रीगेशन का कार्य में तेजी लाएं तथा मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना के कार्यों में भी प्रगति दृष्टिगोचर होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version