20 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने का काम करें पूरा : प्रधान सचिव

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह सभागार में मंडई बियर सिंचाई योजना के निर्माण के कार्य में प्रगति के लिए डीएम अलंकृता पांडेय, पंकज पटेल, भू अर्जन विशेषज्ञ, जल संसाधन विभाग,

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:46 PM
an image

जहानाबाद नगर.

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह सभागार में मंडई बियर सिंचाई योजना के निर्माण के कार्य में प्रगति के लिए डीएम अलंकृता पांडेय, पंकज पटेल, भू अर्जन विशेषज्ञ, जल संसाधन विभाग, अमरेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता, योजना एवं मॉनिटरिंग अंचल 34 प्रभु नारायण सिंह कार्यपालक अभियंता, योजना एवं मॉनिटरिंग प्रमंडल 9, जितेंद्र कुमार, मुख्य अभियंता, सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग, नालंदा, बिहार शरीफ, सुबोध कुमार सुनहला, अधीक्षण अभियंता, सिंचाई अंचल, नालंदा बिहार शरीफ, सचिन कुमार, कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल, घोसी, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई एवं सिंचाई विभाग, भू-अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी.

साथ ही मंडई बियर सिंचाई योजना के कार्य तथा नहर के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी प्रधान सचिव के द्वारा किया गया. मंडई बियर का निर्माण, मोदनगंज प्रखंड के मंडई ग्राम, फल्गु नदी पर हो रहा है. इस योजना के निर्माण से मोदनगंज प्रखंड, नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखंड तथा पटना जिला के धनरूआ प्रखंड में 3759 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता का सृजन होगा. मंडई वेयर का निर्माण की मूल प्रशासनिक स्वीकृति वर्ष 2006-07 में प्रदत थी.

वर्ष 2008 09 में प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति की राशि रुपए 89.0584 करोड़ रुपये के लिए संसूचित थी, जिसमें वित्तीय वर्ष 2016-17 में दिनांक 23.12.2016 तक राशि रुपए 96.6717 करोड़ रुपये का व्यय हुआ. अद्यतन इस योजना का द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति 16 मई, 2017 में प्रदत है. योजना के निर्माण की बात करें तो लगभग 40 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है. बैठक में प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग संतोष कुमार मल्ल के द्वारा जिन बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया उनमें मंडई बियर सिंचाई योजना क्षेत्र में खतियानी रैयतों से समन्वय बनाते हुए तुरंत मुआवजा भुगतान की कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. अंचलाधिकारी, मोदनगंज इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि भू-अर्जन के लिए निर्धारित तिथि को स्थल पर शिविर का आयोजन हो जो की 11 नवंबर से 13 नवंबर तक निर्धारित है एवं आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये. शिविर में अमीन राजस्व कर्मचारी अंचल निरीक्षक के साथ उस मौजा के सभी राजस्व दस्तावेज के साथ अंचलाधिकारी स्वयं भी उपस्थित रहेंगे.

स्थलीय स्तर पर स्थानीय कर्मचारियों की भूमिका भी असंतुष्ट खतियानी रैयतों के बीच सहमति बनाने के लिए उपयोग में लायी जाये. मोदनगंज अंचल की हवेलीपुर परियोजना की पूर्णता के लिए आवश्यक है कि अतिक्रमण हटाई जाये. इसके लिए प्रधान सचिव के द्वारा जिला पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अंचलाधिकारी के माध्यम से पुलिस बल की उपस्थिति में आगामी 15 से 20 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने का कार्य पूर्ण कराया जाये ताकि मंडई वीयर सिंचाई योजना के कार्य में बाधा उत्पन्न न हो. करड़ूआ परियोजना में मिट्टी भराई का कार्य शेष है निर्देशित किया गया की 31 जनवरी तक इस कार्य को भी पूर्ण कर लिया जाए, इससे जल जीवन हरियाली के कार्यों में भी प्रगति होगी.

कनकबिगहा परियोजना क्षेत्र में बिजली के एक पोल को हटाते हुए 31 जनवरी तक उस स्थान के बियर निर्माण का शेष कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. बड़की अकौना मौजा अंतर्गत मिल्कीपर गांव में मात्र 11 रैयतों का मुआवजा भुगतान शेष है, जिसे शीघ्र निष्पादित करते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक के बाद प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग द्वारा जिला पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मोदनगंज एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ मंडई मौजा अंतर्गत मंडई ग्राम तथा बड़की अकौना अंतर्गत मिल्कीपर गांव में निर्माण का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version