21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली बिहार न्याय यात्रा

स्मार्ट मीटर के लगने के बाद से बिजली बिल सामान्य से डेढ़ गुना अधिक आ रही हैं, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग आर्थिक संकट में पड़े हुए हैं.

कुर्था . स्मार्ट मीटर के लगने के बाद से बिजली बिल सामान्य से डेढ़ गुना अधिक आ रही हैं, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग आर्थिक संकट में पड़े हुए हैं. फर्जी रीडिंग और फर्जी बिल स्मार्ट मीटर के रीडिंग में गड़बड़ी की लगातार शिकायत बढ़ रही है जिससे गलत बिलिंग हो रही है जिसमें उपभोक्ताओं को अकारण वित्तीय नुकसान सहना पड़ रहा है. उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के बैनर तले स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिहार न्याय यात्रा पर निकले बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के कार्यकारी मुख्य संगठक डॉ संजय यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने स्मार्ट मीटर की दमनकारी और गैर लोकतांत्रिक नीति के खिलाफ आवाज उठाने का निर्णय लिया है. स्मार्ट मीटर की जल्दी बाजी में लागू की जा रही नीति ने आम आवाम को गंभीर समस्याओं में डाल दिया है. बिजली बिल में अत्यधिक वृद्धि जो सामान्य से डेढ़ गुना अधिक हो गए हैं, गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक संकट में डाल रहे हैं. इसके अलावा स्मार्ट मीटर की रीडिंग में गड़बड़ी की शिकायतें बढ़ रही हैं. बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल 15 प्रमुख मांगों को लेकर पदयात्रा निकाली है जो 19 से चलकर 25 सितंबर को विभिन्न स्थलों को होते हुए बोधगया पहुंचेगी जहां पदयात्रा का समापन किया जायेगा. इस मौके पर कुर्था कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामविनय सिंह, वंशी प्रखंड अध्यक्ष मो कैफ समेत दर्जनों की संख्या में कांग्रेस नेता पदयात्रा में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें