कंटेनर ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौत
जिले में तेज रफ्तार की कहर ने एक महिला की जान ले ली. शहर के स्टेशन इलाके में सब्जी मंडी के निकट शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार कंटेनर ने एक स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी पर सवार महिला की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जहानाबाद.
जिले में तेज रफ्तार की कहर ने एक महिला की जान ले ली. शहर के स्टेशन इलाके में सब्जी मंडी के निकट शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार कंटेनर ने एक स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी पर सवार महिला की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. काको थाना क्षेत्र के नोनही गढ़ निवासी उमेश मोची की पत्नी गुलाबी देवी (45) इलाज कराने अपने पुत्र सतीश के साथ स्कूटी पर सवार होकर जहानाबाद आ रही थी. शहर के जहानाबाद स्टेशन के समीप एनएच 83 पर जैसे ही वह सब्जी मंडी के पास पहुंची तो पीछे से तेजी से आ रहे कंटेनर ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे स्कूटी पर सवार महिला गुलाबी देवी गिर कर कंटेनर की चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि उसके पुत्र को मामूली चोटें आई हैं. इस दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया. वहीं गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर ही सड़क को जाम कर दिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं घटना की सूचना जब मृतक के घर में उनके परिजनों को लगी तो गांव से परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गये जिसके बाद उनलोगों ने सड़क को घंटों जाम कर दिया जिससे पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग एनएच 83 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पटना और गया से आने-जाने वाले सैकड़ों वाहन जाम में फंस गये. वहीं गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर सड़क के डिवाइडर की जाली को उखाड़ फेंका. वे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने तथा शहर में तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. हालांकि वहां पहुंची नगर थाने की पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही थी किंतु वे लोग नहीं मान रहे थे. इस बीच करीब तीन घंटे तक पटना-गया एनएच 83 जाम रहा. अंत में एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा और सदर अंचल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. सभी अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को समझाया-बुझाया तथा दुर्घटना के बाद मिलने वाले पारिवारिक लाभ योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन देकर उन्हें सड़क जाम से हटाया. इसके बाद शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा सका. इस बीच पटना-गया मुख्य मार्ग एनएच 83 तीन घंटे तक जाम रहा. इस बीच जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पटना से गया और गया से पटना जाने वाले बहुत सारे वाहन जाम में फंसे रहे जिसमें पर्यटक वाहन भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है