नादी गांव में प्रेमी जोड़े ने रचायी शादी, हजारों लोग बने साक्षी
नादी गांव में प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे को वरमाला डालकर जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई.
करपी.
नादी गांव में प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे को वरमाला डालकर जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई. राजद नेता अलख पासवान समेत हजारों लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. प्रेमी गया जिला के गुरुवा निवासी राजू चौहान तथा बाढ़ बख्तियारपुर की रहने वाली अंजली कुमारी दोनों राजद नेता के ईंट भट्ठे पर दो वर्षों से काम करते हैं. काम करने के क्रम में दोनों की आंखें चार हो गईं. अंततः दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं. गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. इसी बीच लड़का एवं लड़की राजद नेता अलख पासवान के पास पहुंचे तथा एक-दूसरे के साथ शादी करने की इच्छा व्यक्त की. लड़का-लड़की पक्ष के अभिभावकों की राय जानने के बाद राजद नेता ने दोनों को शादी करने की अनुमति दी. इसके बाद गांव में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर दोनों की वैदिक रीति-रिवाज के साथ शादी हुई. शादी का सभी कर्मकांड चंदन मिश्रा के सानिध्य में संपन्न हुआ.
राजद नेता ने बताया कि दोनों के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने के बाद दोनों गलत कदम नहीं उठा ले, इसीलिए विचार-विमर्श के बाद दोनों की शादी करवाने का निर्णय लिया गया. शादी के बाद नरगा पंचायत के मुखिया कुंदन शर्मा, पैक्स अध्यक्ष चंदन शर्मा, पूर्व मुखिया सुधीर पटेल, वार्ड सदस्य मुन्ना कुमार, सचिव पिंटू वर्मा, रंगबहादुर पासवान, रंजय कुमार समेत अन्य लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है