न्यायालय कर्मियों ने आदेश की प्रति जला जताया विरोध
बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को व्यवहार न्यायालय में संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र झा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विधि सचिव पटना के जारी सकारण आदेश की प्रति को जलाकर अपना विरोध प्रकट किया.
जहानाबाद नगर. बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को व्यवहार न्यायालय में संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र झा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विधि सचिव पटना के जारी सकारण आदेश की प्रति को जलाकर अपना विरोध प्रकट किया. न्यायिक कमियों की वेतन बहोतरी की पटना उच्च न्यायालय की अनुशंसा को विधि विभाग द्वारा अमान्य कर दी गयी है. उक्त आदेश के विरोध में संघ ने कहा कि बिहार के अदालतों के कर्मचारियों ने अपने बेहतर वेतनमान और पदोन्नति के लिए 16 जनवरी से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इसके तहत यहां के कर्मी भी हड़ताल पर जायेंगे.
बेहतर वेतनमान व पदोन्नति के लिए 16 से हड़ताल पर जाने का कर्मियों ने लिया निर्णय
कर्मियों ने कहा कि अभी तक पटना उच्च न्यायालय, राज्य सरकार ने न्यायिक कर्मचारियों के बेहतर वेतनमान और पदोन्नति के लिए पहल नहीं की है. संघ के सचिव प्रभात कुमार ने कहा कि वेतन विसंगति, पदोन्नति के लिए स्पष्ट निर्देश के लिए मुख्य न्यायाधीश, महानिबंधक पटना उच्च न्यायालय से बार-बार मांग पत्र सौंपा गया है. बिहार सरकार के विवि सचिव एवं वित्त सचिव से भी स्पष्ट मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया गया है, लेकिन उनकी मांगों के विपरीत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न न्याय मंडलों से किसी मुद्दे पर मांगे गए मार्गदर्शन के आलोक में हर बार अलग-अलग पत्र जारी कर न्यायिक कर्मचारियों के मुद्दा को और जटिल बना दिया गया है. इस मौके पर संघ के सदस्य सुचित कुमार, विनय कुमार सिंह, पंकज प्रसाद, जेपी वर्मा, राहुल कुमार, सुधांशु, पंकज प्रसाद एवं न्यायालय के सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है