19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंदनबिगहा में जमीन विवाद में चचेरे भाई को मारी गोली, घायल

हुलासगंज थाना क्षेत्र के नंदनबिगहा में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद में सोमवार की शाम गोलीबारी हुई. गोलीबारी की घटना में एक पक्ष के कारू यादव के पुत्र धर्मवीर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए,

जहानाबाद.

हुलासगंज थाना क्षेत्र के नंदनबिगहा में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद में सोमवार की शाम गोलीबारी हुई. गोलीबारी की घटना में एक पक्ष के कारू यादव के पुत्र धर्मवीर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनके पैर में पांच गोली मारे जाने की बात बताई गई है. वहीं परिवार के अन्य महिला-पुरुष सदस्य भी जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है. गोली से घायल धर्मवीर का इलाज कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गोलीबारी की घटना में शामिल डोमन यादव समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गोली से जख्मी युवक की पत्नी कविता देवी ने बताया कि उनका अपने ही गोतिया से जमीन विवाद पूर्व से चल रहा था. पहले भी जान मारने की धमकी विरोधी पक्ष के लोगों ने दी थी. इसी क्रम में सोमवार की शाम जख्मी व्यक्ति के चचेरे भाई संजय यादव, नवीन यादव, विकास यादव, मनीष कुमार, डोमन यादव समेत कई लोग लाठी-डंडे, लोहे की रॉड एवं कारवाईन लेकर आए और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए मेरे पति के पैर में एक पर एक पांच गोली दाग दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़े. गिरने के बाद लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. हो-हल्ला होने पर जब परिवार के अन्य सदस्य जुटे तो आरोपियों ने हमलोगों के साथ भी मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी युवक के भाई गुड्डू कुमार ने बताया कि उनके पांचों चचेरे भाई हथियार लिए हुए थे. उन्होंने बताया कि मारपीट करने में संजय यादव, मोहन यादव, नवीन यादव, विकास यादव, मनीष, राम भजू यादव समेत कई लोग शामिल थे, जो जान मारने की नीयत से घात लगाकर हमला किया. परिजनों का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग की, जिससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. परिजन ने बताया है कि सर्वे का काम चल रहा है. पूर्व में बटवारा के दौरान उनके हिस्से में एक प्लॉट मिला है जिस पर विरोधी पक्ष जबरन कब्जा जमाना चाहते हैं. जमीन विवाद को लेकर कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है. पूर्व में भी विरोधी पक्ष के लोगों ने जान मारने की नीयत से हमला करने का प्रयास किया था. बताया जाता है कि विरोधी पक्ष के लोग उस समय गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जब धर्मवीर के परिवार खेत में मूंंग तोड़ने जा रहे थे. शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि आरोपित घर में घुस कर सामान को तितर-बितर कर दिया और महिलाओं के साथ मारपीट की. साथ ही घर के आगे रहे नेवारी के पिंज में आग लगा दिया. इधर मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष के भी कई लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज प्राथमिक केंद्र हुलासगंज में कराया गया है जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जाती है. डीएसपी-2 संजीव कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा, मीस फायर गोली, एक कारतूस बरामद किया गया है. जमीनी विवाद में दोनों पक्षों से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें