मांगों को लेकर भाकपा माले ने की प्रतिवाद सभा

मृतक सफाईकर्मी लल्लू डोम के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा तथा सरकारी नौकरी देने की मांग माले कार्यकर्ताओं ने किया. मांगें पूरी नहीं हुई तो एक पखवाड़े के बाद सफाईकर्मी जहानाबाद नगर में सफाई कार्य ठप कर देंगे जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन व सरकार की होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:22 PM
an image

जहानाबाद सदर

मृतक सफाईकर्मी लल्लू डोम के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा तथा सरकारी नौकरी देने की मांग माले कार्यकर्ताओं ने किया. मांगें पूरी नहीं हुई तो एक पखवाड़े के बाद सफाईकर्मी जहानाबाद नगर में सफाई कार्य ठप कर देंगे जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन व सरकार की होगी.

उक्त मांगों को लेकर भाकपा-माले कार्यालय से प्रतिवाद मार्च निकालते हुए अरवल मोड़ पर प्रतिवाद सभा किया. सभा का नेतृत्व भाकपा-माले जिला सचिव रामाधार सिंह, नगर सचिव मुकेश पासवान, माले नेता अविनाश कुमार, संजय चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी यदुनंदन दास, महिला नेत्री संजू देवी कर रही थी. नेताओं ने कहा 14 दिसंबर को लल्लू डोम की हत्या उस समय हुई, जब वह सड़क से कचरे का उठाव कर ट्रैक्टर के डल्ले में डाल रहा था. प्यास लगने पर वह बगल के चाय दुकान से पानी का मग उठाकर पानी पीने लगा. जिस पर चाय दुकानदार ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे उसका सिर फट गया. सदर अस्पताल ले जाते उक्त सफाईकर्मी की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version