सिपाही समेत दो को गोली मारने वाला अपराधी लुधियाना से धराया
सिकरिया थाना क्षेत्र के सिकरिया उच्च विद्यालय के समीप दशहरा मेला देख घर लौट रहे बिहार पुलिस के जवान समेत दो लोगों को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने के मामले में पुलिस
जहानाबाद
. सिकरिया थाना क्षेत्र के सिकरिया उच्च विद्यालय के समीप दशहरा मेला देख घर लौट रहे बिहार पुलिस के जवान समेत दो लोगों को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पटना जिले के भगवानगंज थाना अंतर्गत बारा गांव निवासी गुंजन कुमार एवं सिकरिया थाना क्षेत्र के रामदेवचक रहने वाला राहुल कुमार बताया जाता है, जिसे पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी गुंजन का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है, जिस पर जिले के अलावा विभिन्न थानों में हत्या, लूट, मारपीट जैसे कुल सात मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद वह पुलिस की नजरों से बचने के लिए लुधियाना भाग गया था और गांव के एक चाचा के पास छिप कर रह रहा था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी जब्त किया है, जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. कांड का खुलासा करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गुंजन मनबढ़ू किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में भी सिकरिया थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है और घटना को अंजाम देने के बाद वह सीमावर्ती इलाके पटना में प्रवेश कर जाता था.
बाइक हटाने के विवाद में मारी थी गोली : बताते चलें कि बिस्टौल गांव के रहने वाले बिहार पुलिस के जवान गौरव कुमार सिंह उर्फ विक्की कुमार एवं पिंटू कुमार उर्फ कारू ठाकुर को अपराधियों ने उस समय गोली मार दी थी, जब वह बाइक पर सवार होकर सिकरिया दशहरा मेला देखकर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में विद्यालय के समीप सड़क से बाइक हटाने को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई और विरोध से खफा अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जख्मी व्यक्ति के पेट व पैर में गोली लगी थी, जो अभी भी इलाजरत है. जानकारी मिलते ही मेला परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था. लोग इधर-उधर भागने लगे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया था. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि घटना में गुंजन कुमार उर्फ गुंजन सिंह उर्फ सोनू राज मनबढ़ू किस्म का अपराधी है, जिसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उक्त अपराधी के खिलाफ पटना के भगवानगंज, जहानाबाद समेत विभिन्न जिलों के कई थानों में आपराधिक कांड दर्ज हैं और पुलिस को उसकी तलाश थी. बताया जाता है कि उक्त अपराधी के साथ कई नशेड़ी किस्म के युवक थे जिसने साथ मिलकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया था. एसपी के निर्देश पर गोलीबारी की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पूर्व में पकड़ा गया था. जख्मी सिपाही के बयान पर स्थानीय थाने में 6 नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पटना जिले के भगवानगंज व जहानाबाद के सीमावर्ती इलाके आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला फरार अपराधी को पुलिस बेसब्री से तलाश रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है