Loading election data...

सुरही मोड़ पर अपराधियों ने छह वाहन चालकाें से की लूटपाट और मारपीट

रतनी़ शकुराबाद थाना क्षेत्र के सुरही मोड़ के समीप रविवार की रात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर आधे दर्जन वाहन चालकों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:59 PM

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के सुरही मोड़ के समीप रविवार की रात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर आधे दर्जन वाहन चालकों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. मालूम हो कि मुरहारा गांव के कुछ अपराधी सुरही मोड़ के समीप लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था. कई बाहरी बाइक चालकों के साथ नकदी सहित ज्वेलरी की लूटपाट की. लूटपाट करने के क्रम में ही रुस्तमचक गांव निवासी सुबोध कुमार के घर से बरात भरी बस उक्त रास्ते से होकर मखदुमपुर के तुलसीपुर मठिया जा रही थी. अनजान गाड़ी समझ लुटेरों ने पिस्तौल का भय दिखाकर बस को रुकवा दिया और लूटपाट करने की कोशिश किया. बस का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और लूटपाट करने लगा. बरात में पहुंचे दूर-दराज के कुटुंब के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. तीन व्यक्तियों का पैसा ले लिया. हालांकि बस पर सवार बरातियों ने चेहरे पर नकाब लगाये होने के बावजूद भी बगल के ही गांव होने के कारण कुछ अपराधी को पहचान गये. लुटेरों में शामिल मुरहारा गांव के ही एक युवक बरातियों के चंगुल में आ गया जिसे लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना लोगों ने डायल नंबर 112 पर फोन कर पुलिस को दिया जहां डायल 112 की गाड़ी व शकुराबाद थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीण घायल अवस्था में युवक को पुलिस को सौंप दिया. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के लगभग चार ऐसे स्थान है जहां चोर आसानी से लूट की घटना का वारदात करने में सफल रहता है. बताते चलें कि शकुराबाद-कुर्था मार्ग पर सहबाजपुर मोड़, पंडौल मोड़ से केंदुई मुख्य सड़क मार्ग पर मीरगंज मोड़, रतनी-मुरहारा मुख्य मार्ग पर सुरही के समीप डेंजर जोन बना हुआ है. उक्त स्थल पर कभी भी रात में बड़ी घटना के अंजाम होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. अपराधियों ने इन स्थलों पर पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इस मामले में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी. रात्रि में घटनास्थल पर गए थे. फिलहाल इलाज के लिए युवक को छोड़ दिया गया है एवं उसका मोबाइल को जब्त कर जांच-पड़ताल की जा रही है. उन्होंने लूटपाट की घटना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि हमें मारपीट की सूचना मिली थी.

Next Article

Exit mobile version