लेवी नहीं देने पर अपराधियों ने एनएच बना रही कंपनी की सात गाड़ियों में लगायी आग

थाना क्षेत्र के मखमिलपुर गांव के निकट स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ी मां कामाख्या कंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ियों में अज्ञात बंदूकधारियों ने आग लगा दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 10:53 PM

करपी.

थाना क्षेत्र के मखमिलपुर गांव के निकट स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ी मां कामाख्या कंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ियों में अज्ञात बंदूकधारियों ने आग लगा दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को छह हथियारबंद बंदूकधारी पेट्रोल पंप पर पहुंचे तथा पेट्रोल पंप पर खड़ी रोड रोलर ( सोआयल कंपैक्टर) दो जेसीबी, दो हाइवा, दो ट्रैक्टर पर लगी पानी टैंकर में आग लगा दी. जिसके कारण रोड रोलर पूरी तरह जल गया तथा दो जेसीबी भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया. हाइवा, ट्रैक्टर एवं पानी टैंकर की टायर में आग लगी हुई है. घटना की सूचना मिलते करपी थानाध्यक्ष उमेश राम अग्निशमन विभाग को फोन कर मध्य रात्रि को पेट्रोल पंप पर पहुंचे तथा अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. तब तक रोड रोलर पूरी तरह जल चुका था. अन्य गाड़ियों को भी क्षति पहुंची है. ात में ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृतिकमल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. कर्मियों ने बताया कि आधी रात में मुंह पर कपड़ा बांधे हथियारबंद बंदूकधारी पहुंचे तथा गाड़ियों में आग लगानी शुरू कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बंदूकधारी वापस लौट गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व लाल कलम से कागज पर लिखा हुआ लेवी की मांग की गयी थी. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि नक्सलियों के गुट के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि नक्सली घटना होने की बात से पुलिस के द्वारा इनकार किया जा रहा है. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की तथा पुलिस के द्वारा पकड़े गये कुछ लोगों से पूछताछ की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है. घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. शीघ्र ही मामले का उद्वेदन कर दिया जायेगा तथा इसमें शामिल लोग पकड़े जायेंगे. संवाद प्रेषण तक इस संबंध में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के द्वारा करपी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. हालांकि डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version