काफरपुर गांव के समीप अनियंत्रित कार ने किशोर को कुचला, मौत

पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के काफरपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार ने एक किशोर को कुचल दिया जिससे किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक आरा जिले के मस्जिद टोला निवासी सात वर्षीय श्याम कुमार बताया जाता है जो काफरपुर गांव में अपने मामू की शादी को लेकर आया हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 10:33 PM

मखदुमपुर

. पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के काफरपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार ने एक किशोर को कुचल दिया जिससे किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक आरा जिले के मस्जिद टोला निवासी सात वर्षीय श्याम कुमार बताया जाता है जो काफरपुर गांव में अपने मामू की शादी को लेकर आया हुआ था.

जानकारी के अनुसार काफरपुर गांव निवासी गोरेलाल चौहान के पुत्र वीरेंद्र चौहान का शादी 9 जुलाई को होना है. वहीं उनके नाती आरा मस्जिद टोला निवासी श्याम शादी को लेकर आया हुआ था जो किसी काम को लेकर सड़क पर गया था. वहीं गया की तरफ से आ रहे स्विफ्ट डिजायर कार ने अनियंत्रित होकर एक बकरी को कुचलते हुए किशोर को भी कुचल दिया जिससे किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग को घंटों जाम रखा एवं चालक एवं कार को बंधक बना लिया. घटना की सूचना पर पहुंची उमता धरनई थाना की पुलिस ने लोगों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मनाने का नाम नहीं ले रहे थे. वहीं लोगों की आक्रोश देख थाने की पुलिस ने वरीय अधिकारियों को सूचना दिया. वहीं घटना की सूचना पर प्रखंड के सभी थाने की पुलिस के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह, अंचलाधिकारी रंजीत कुमार उपाध्याय, जदयू नेता मनोज चन्द्रवंशी घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझा-बूझा कर मामले को शांत कराया एवं सड़क जाम हटवा यातायात बहाल कराया. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है एवं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज रहा है. साथ ही दुर्घटना में शामिल वाहन एवं चालक को भी पुलिस हिरासत में लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version