वंशी पीएचसी के डॉक्टरों के वेतन पर सीएस ने लगायी रोक

वंशी पीएचसी में कार्यरत प्रभारी सहित सभी चिकित्स्कों के वेतन पर सिविल सर्जन ने अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:41 PM

अरवल. वंशी पीएचसी में कार्यरत प्रभारी सहित सभी चिकित्स्कों के वेतन पर सिविल सर्जन ने अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दिया है. सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को पीएचसी में 9:45 तक एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं थे, जिसकी सूचना वंशी बीडीओ ने सिविल सर्जन को मोबाइल पर कॉल कर दिया. बीडीओ के कॉल के बाद एक और व्यक्ति का कॉल आया. जिसके बाद सिविल सर्जन ने वहां के प्रभारी को कॉल किया. वह भी अस्पताल से गायब थी. जिसको लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन ने पर वंशी पीएचसी प्रभारी को स्पष्टीकरण किया है. साथ ही कहा है कि प्रभारी सहित सभी चिकित्सकों के वेतन अनिश्चितकाल के लिए अवरुद्ध कर दिया है. साथ ही आदेश दिया है कि आउट डोर में कार्य करने वाले डॉक्टर जिओ टैग के माध्यम से हर दिन फोटो अपलोड करेंगे. कार्य अगर संतोषजनक रहेगा तभी वेतन चालू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version