साइकिल सवार छात्र को हाइवा ने कुचला, मौत
प्रखंड क्षेत्र के काजीसराय नहर के समीप ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक साइकिल सवार छात्र को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.
काको. प्रखंड क्षेत्र के काजीसराय नहर के समीप ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक साइकिल सवार छात्र को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक पास के ही अमथुआ गांव के निवासी बलिराम प्रसाद के 14 वर्षीय पुत्र रौनक कुमार है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रौनक प्रत्येक दिन की तरह अपने साइकिल से ट्यूशन पढ़ने काजीसराय जा रहा था. इसी बीच काजीसराय नहर के समीप अनियंत्रित हाइवा ने उसे रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं हाइवा चालक घटनास्थल से वाहन लेकर भागने में सफल रहा. हालांकि जैसे ही गांव में उसकी मौत की खबर पहुंची, परिजन सहित अन्य ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े तथा कुछ लोगों ने बाइक से हाइवा का पीछा किया जिससे घबराकर चालक वीरुपुर गांव के समीप गाड़ी छोड़कर फरार होने में सफल रहा. इधर, सड़क पर बेटे का शव पड़ा देख परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे, जिससे उस जगह का माहौल गमगीन हो गया. वहीं उसकी मौत के बाद परिजन तथा ग्रामीणों के द्वारा घोसी-जहानाबाद मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. साथ ही लोगों ने कहा कि तेज रफ्तार के कारण आये दिन इस तरह की दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं, पर फिर भी प्रशासन के द्वारा ऐसे वाहन चालकों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंचे बीडीओ, सीओ तथा काको थाने की पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया तथा लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया तथा शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है