पैनाठी से अज्ञात युवक का शव बरामद, नहीं हुई शिनाख्त
स्थानीय थाना क्षेत्र के पैनाठी गांव के आहर से एक अज्ञात युवक का शव कुर्था थाने की पुलिस ने बरामद की है.
कुर्था.
स्थानीय थाना क्षेत्र के पैनाठी गांव के आहर से एक अज्ञात युवक का शव कुर्था थाने की पुलिस ने बरामद की है. पुलिस ने शव को बरामद कर कुर्था थाना लाया. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम ने बताया कि कुर्था थाना क्षेत्र के पैनाठी गांव से एक अज्ञात शव बरामद किया गया है जिसके हाथ पर गोदना से मखदुमपुर लिखा हुआ है. हालांकि उक्त युवक की मौत आहर में डूबने से हो गयी है. वहीं अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दी गयी है. साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त अज्ञात शव को 72 घंटे पहचान के लिए रखी जायेगी.सोन नहर से बरामद हुआ लापता युवक का शव : कलेर.
प्रखंड क्षेत्र के लोदीपुर गांव से एक वर्ष पूर्व लापता युवक सोनू का शव गुरुवार को मुख्य सोन नहर बेलसार से बरामद हुआ है. इस मामले में युवक की मां शकुंतला देवी द्वारा एक वर्ष पूर्व ही महेंदिया थाने में युवक के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. महेंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि दर्ज मामले में बताया गया था कि सोनू मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह बिना बताये अपने घर से निकल गया है. मामला दर्ज होने के बाद थाने की पुलिस द्वारा पटना सहित अन्य स्थानों पर उसकी खोजबीन किया गया था लेकिन उसका कोई पता नहीं चला था. आखिरकार गुरुवार को सोन नहर से उसका शव बरामद हुआ है.पइन में डूब कर मासूम की मौत : घोसी.
थाना क्षेत्र के छोटकी बभनपुरा गांव में गुरुवार को पइन में गिरने से पानी में डूबकर करीब तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बच्चा सुनील दास के करीब तीन वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक अपने घर के समीप खेल रहा था तभी अचानक बच्चे का पैर फिसलने से बगल के पइन में जा गिरा. बच्चे को न देखकर उसके स्वजनों ने उसे खोजबीन करने लगे. खोजबीन करने के दौरान बच्चा बगल के पइन में गिरा हुआ मिला. आनन-फानन में उसे ईलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने की पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में पहुंच कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. मृतक बच्चे के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है