मुंगीला गांव से पुलिस ने युवक का शव किया बरामद

अरवल जिले की सीमा क्षेत्र से घिरे इमामगंज थाना क्षेत्र के मुंगीला गांव से पुलिस ने एक शव बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 10:36 PM
an image

करपी.

अरवल जिले की सीमा क्षेत्र से घिरे इमामगंज थाना क्षेत्र के मुंगीला गांव से पुलिस ने एक शव बरामद किया है. मृतक की पहचान गांव के ही जनवितरण विक्रेता अमरेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश कुमार के रूप में की गयी है. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुरुवार की रात साढ़े दस बजे घर में ही मोबाइल चार्ज लगा घर से बाहर निकला था. ग्रामीण रात में गोली की आवाज सुन यह समझ अनुसूना कर दिये कि कोई बरात वाला कहीं जा रहा होगा तो पटाखा छोड़ा होगा. अहले सुबह साढ़े तीन बजे जब मृतक के चचेरे भाई कुंदन शौच के लिए बाहर निकला तो घर से महज कुछ दूरी पर नाली के पास बनी पीसीसी पर शव देख भागे-दौड़े घर वापस लौट अपने स्वजनों को इसकी सूचना दी. जब घर के लोग वहां गये तो अपने पुत्र ओमप्रकाश का शव पाया. शोरगुल की आवाज सुन गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच इसकी सूचना इमामगंज पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपू मंडल घटनास्थल पर पहुंच घटना की छानबीन की. छानबीन के क्रम के मृतक के सिर में गोली लगने का निशान पाया गया एवं मृतक के सिर के पास एक कट्टा भी रखा था. पुलिस ने एफएसएल टीम को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच ब्लड के कुछ नमूना लिया. उसके बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा. स्वजन जहां हत्या किये जाने की बात कह रहे तो मृतक के शव के पास कट्टा मिलने से लोग जैसी मुंह वैसी बात कर रहे हैं. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करवायी गयी थी.

छापेमारी में 15 लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार : जहानाबाद.

सिकरिया थाने की पुलिस ने शुक्रवार को शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने इस्माइलपुर मुसहरी स्थित शराब के अड्डे से छापेमारी कर बिक्री के लिए छुपा कर रखे गए 15 लीटर शराब बरामद किया है. वहीं शराब बनाने के उपकरण को भी पुलिस ने जब्त किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इस्माइलपुर मुसहरी में शराब का धंधा किया जाता है. सूचना के आलोक में छापेमारी की गई जिसमें पुलिस को देखते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया है कि पुलिस जैसे ही इस्माइलपुर मुसहरी पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग रहा है. पूछताछ करने पर पता चला कि घर लाल मांझी का है. घर के बगल एक झोंपड़ी की तलाशी ली गई तो झोपड़ी में प्लास्टिक के गैलन में 15 लीटर शराब रखा हुआ था. बरामद शराब के आधार पर पुलिस शराब तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को शराब के अड्डे से दो तसला, छोटा गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version