हुलासगंज.
परानबिगहा गांव में एक निजी तालाब में जहर डालने से सारी मछलियों की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की रात की है, जिससे तालाब मालिक रामजन्म चौधरी को करीब चार लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. रामजन्म ने बताया कि उन्होंने सरकारी योजना के तहत दस कट्ठा जमीन में तालाब खुदवाकर मछली पालन का व्यवसाय शुरू किया था. तालाब में बेहतर नस्ल की मछलियां डाली गयी थीं, जो अब बाजार में बिक्री के लिए पूरी तरह तैयार थीं. बाहरी व्यापारियों के साथ मछलियों की बिक्री को लेकर बातचीत अंतिम चरण में थी, लेकिन इससे पहले ही अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तालाब में जहर डालकर पूरे व्यवसाय को तबाह कर दिया. घटना की जानकारी तब हुई, जब रामजन्म चौधरी गुरुवार सुबह मछलियों को दाना डालने पहुंचे. तालाब का दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गये, बड़ी संख्या में मछलियां मृत अवस्था में पानी की सतह पर तैर रही थीं.थाने में दी गयी शिकायत :
घटना की सूचना मिलते ही रामजन्म चौधरी ने हुलासगंज थाने को जानकारी दी और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद गांव में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे कृत्य से मेहनतकश लोगों की आजीविका पर गहरा असर पड़ता है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और पीड़ित मछली पालक को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.पुलिस की कार्रवाई जारी : पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गयी है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और संदिग्धों की पहचान के प्रयास चल रहे हैं. यह घटना मछली पालन जैसे व्यवसायों को होने वाले खतरों को उजागर करती है. सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को आर्थिक संबल मिलता है, लेकिन इस तरह की आपराधिक घटनाएं उनके सपनों को तोड़ देती हैं. जरूरत है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाये और तालाब व जल स्रोतों की सुरक्षा के विशेष उपाय किये जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है