9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मपुर में अधेड़ की संदेहास्पद स्थिति में मौत

कल्पा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में रविवार को एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान अशोक सिंह (55 वर्ष) के रूप में की गयी है

जहानाबाद.

कल्पा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में रविवार को एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान अशोक सिंह (55 वर्ष) के रूप में की गयी है जिनका शव घर के समीप कीचड़ से मिला है. मृतक के भाई गोतिया पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही कल्पा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात करते हुए शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया, जहां मृतक का पोस्टमार्टम कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्पा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी मृतक अशोक सिंह झारखंड के बोकारो में रहते थे. इधर जमीन सर्वे शुरू होने के कारण वंशावली बनाने के लिए गांव पर आए थे. मृतक के भाई का आरोप है कि गोतिया के लोगों की नियत पहले से खराब थी और संपत्ति हड़पने की नीयत से जान मारने की धमकी दी गयी थी. साथ ही यह भी कहा गया था कि वंशावली में हमारे कथनानुसार काम नहीं किया एवं अगर इधर-उधर किया तो जान से मार देंगे. मृतक के भाई संजय सिंह ने बताया है कि अपने भाई के साथ हम भी घर आए थे लेकिन हम बोकारो वापस चले गए और हमारे बड़े भाई सर्वे के काम से घर पर ही रुक गये. इसी बीच हमें फोन आया कि भैया की मौत हो गई है. हम लोगों को पूरा शक है कि हमारे भाई की हत्या गोतिया वाले ने साजिश के तहत कर दी है.

एसएफएल की टीम ने घटनास्थल से उठाया नमूना : इधर संदिग्ध मौत के मामले में एसएफएलफल की टीम धर्मपुर गांव पहुंची और घटनास्थल से कई नमूने संग्रह किए हैं जिससे संदिग्ध मौत के राज का खुलासा हो सकता है कि अधेड़ की मौत हुई है या फिर साजिश के तहत हत्या कर कीचड़ में फेंक दिया. फिलहाल टेक्निकल सेल की टीम ने घटनास्थल से कई नमूने उठाये हैं जो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा होगा. इधर मृतक की पत्नी सुनीता देवी के बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. कल्पा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस तमाम बिंदुओं को गौर करते हुए जांच -पड़ताल में जुटी है. घटनास्थल पर एसएफएल की टीम भी आयी थी. प्रथम दृष्टया कीचड़ में गिरने से मौत का मामला प्रतीत होता है. मृतक के परिजन के बयान के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच -पड़ताल किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं टेक्निकल सेल के जांच रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें