12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 हजार केबीए तार की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम

जहानाबाद-शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित परसबिगहा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में 11 हजार केबीए बिजली तार की चपेट में आने के कारण गुरुवार की सुबह एक टेंट कर्मी की मौत हो गयी.

रतनी.

जहानाबाद-शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित परसबिगहा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में 11 हजार केबीए बिजली तार की चपेट में आने के कारण गुरुवार की सुबह एक टेंट कर्मी की मौत हो गयी. मृतक सलेमपुर गांव निवासी विमल यादव (32 वर्ष) बताया जाता है, जो रूबी टेंट हाउस शकुराबाद के यहां काम करता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक शाहपुर गांव निवासी रंजीत राम की बेटी का गुरुवार को बरात आनी थी जिसमें टेंट हाउस के कर्मी द्वारा टेंट डेकोरेशन का काम कर रहा था. टेंट खड़ा करने के दौरान घर के समीप से 11 हजार केबीए वोल्ट का तार घर के पास से गुजर रही थी जिसकी चपेट में उक्त कर्मी आ गया जिससे पूरी तरह से वह झुलस गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की जानकारी टेंट हाउस मालिक के द्वारा मृतक के परिजनों को दिया गया, जहां घटना की सूचना मिलते ही परिजन जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंच गये, जहां रो-रो कर हाल बेहाल हो रहा था. वहीं मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर वभना-शकुराबाद मार्ग को शाहपुर गांव के समीप जाम कर दिया. वहीं जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि घर से सटा लाइन गुजरी है, जो काफी खतरनाक है. 2021 में भी एक युवक करेंट की चपेट में आया था जिसकी मौत हो गयी थी. वहीं दो-तीन घटनाएं और हो चुकी हैं जिसकी सूचना कई बार बिजली कपनी को दिया गया कि तार को घर के पास से दूर किया जाये या फिर कवर तार लगाया जाये, लेकिन बिजली कंपनी सुनने को तैयार नहीं हुआ जिसका नतीजा है कि आज पुनः इतनी बड़ी घटना घट गयी. उन लोगों का कहना था कि जब तक घर के समीप से 11 हजार केबीए का तार हटाया नहीं जायेगा, तब तक सड़क जाम समाप्त नहीं होगा. हालांकि घटना की सूचना पाकर परसबिगहा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाया-बुझाया, लेकिन एक भी ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं हुए. हालांकि जाम की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी, जिसके बाद सदर सीओ स्नेहा सत्यम, प्रोजेक्ट एसडीओ सुनील कुमार, विद्युत एसडीओ प्रमोद कुमार निराला व कोर्ट जेइ रौशन जमाल घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया-बुझाया तथा एक सप्ताह के अंदर 11 हजार केबीए तार को गांव के बाहर करने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और छह घंटे के बाद जाम को हटाया गया. जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. वहीं उमस भरी गर्मी में यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. हालांकि सड़क जाम टूटने के बाद दोनों तरफ वाहनों का परिचालन प्रारंभ कराया गया तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें