डिलीवरी ब्बॉय पर लाखों रुपये के सामान का हेराफेरी करने का लगाया आरोप
जिले में सामान डिलीवरी करने वाले एक निजी कंपनी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने डिलीवरी ब्बॉय पर लाखों रुपये के सामान का हेराफेरी करने का आरोप लगाया है.
जहानाबाद.
जिले में सामान डिलीवरी करने वाले एक निजी कंपनी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने डिलीवरी ब्बॉय पर लाखों रुपये के सामान का हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में झारखंड के धनबाद स्थित विनोद नगर हीरापुर के रहने वाले सिक्योरिटी ऑफिसर सुमित शेखर ने नगर थाने की पुलिस को शिकायत दी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि मेरे कुरियर कंपनी का जहानाबाद में कार्यालय है. जो नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी में संचालित है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कुल अभी तक 23 गलत सामान रिटर्न किया गया है. जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है. सूचना मिलने के बाद जब हम जांच पड़ताल किया तो हमने सामान का फोटो दिखा की कौन सा सामान इसमें गया है तो पाया कि जो फोटो लिया गया था वह बिल्कुल सही था साथ ही हमने यह अभी पाया कि यह सामान एक ही डिलीवरी ब्बॉय के द्वारा रिटर्न में उठाया गया है. डिलीवरी ब्बॉय कल्पा थाना क्षेत्र के दर्शन बिगहा का रहने वाला सत्येंद्र कुमार बताया जाता है.शिकायतकर्ता ने बताया है कि 26 सितंबर को जब जहानाबाद स्थित कार्यालय में पहुंचे तो यह डिलीवरी बॉय जो सामान रिटर्न में लाया था उसकी जांच के क्रम में सामान का पैकेट खोल कर देखा तो पाया की फोटो सही खींच रहा था और पैकेट के अंदर गलत समान डालकर बदल देता था. जिसे रंगे हाथ पकड़ा हेरा फेरी किए गए सामान को भी बरामद किया गया है. इसके बाद पूछताछ की तो डिलीवरी बॉय ने अपनी गलती स्वीकार किया. इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने जांच पड़ताल किया तो पाया कि ढाई लाख रुपए के समान का हेरा फेरी कर कंपनी को नुकसान पहुंचा है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि अभी तक की जांच पड़ताल में जो जानकारी मिली है उसमें क्लाइंट के द्वारा अभी तक एक लाख का कोरियर कंपनी को नुकसान पहुंचा है साथ ही भविष्य में भी डिलीवरी बॉय द्वारा लाखों रुपए के नुकसान पहुंचा जाने की आशंका है. शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि जब डिलीवरी बॉय को नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा तो वह अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर कार्यालय से भाग खड़ा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है