कॉल करते ही दो पहिया वाहन से पहुंचेगी डायल 112 की टीम
पुलिस महकमा में आपातकालीन स्थिति में आम लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई डायल 112 की सुविधा को और भी सशक्त बनाया गया है,
जहानाबाद. पुलिस महकमा में आपातकालीन स्थिति में आम लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई डायल 112 की सुविधा को और भी सशक्त बनाया गया है, ताकि आम लोगों को आपातकालीन स्थिति में शहर से लेकर गांव तक जल्द से जल्द पुलिस की मदद मिल सके. अब जिले में डायल 112 के चार पहिया वाहन के अलावा दो पहिया वाहन की भी सुविधा मिलनी शुरू हो गयी है. शहरी या ग्रामीण क्षेत्र की संकीर्ण गलियां जहां पर चार पहिया वाहन को पहुंचने में देर हो सकती है या फिर घटनास्थल पर बड़ी गाड़ियां नहीं पहुंच सकती है, वहां पर अब डायल 112 के दो पहिया वाहन मदद के लिए पहुंचेगी. इसके लिए जिले के नगर थाना समेत ग्रामीण क्षेत्र के कुल 10 थाना तकनीकी सुविधाओं से लैस डायल 112 की बुलेट बाइक उपलब्ध करायी गयी है. आपातकालीन सहायता प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शुरू की गयी नयी व्यवस्था से विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी. साथ ही आम लोगों को भी काफी सहायता मिलेगा. कुछ दिनों पहले तक डायल 112 पर शिकायत दर्ज करने पर पुलिस की बड़ी गाड़ी पहुंचती थी, जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था एवं शिकायत करने वाले व्यक्ति के स्थान तक पहुंचने के लिए बड़े वाहनों का रास्ता का अभाव रहने से समय अधिक लगता था. ऐसे में बिहार पुलिस ने अनोखा पहल किया है, ताकि शिकायत पहुंचने के बाद इवेंट मिलते ही समय सीमा के अंदर पुलिस स्थल पर पहुंच आम लोगों को मदद पहुंचा सके. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया है कि डायल 112 दो पहिया वाहन की नयी व्यवस्था से पुलिसिंग व्यवस्था सुदृढ़ होगी. पुलिस के कार्य क्षमता एवं दक्षता भी बढ़ेगी. इन छोटी-छोटी टुकड़ों के बदौलत विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने में काफी सहूलियत होगी. वहीं जानकारी के मुताबिक फिलहाल डायल 112 बुलेट बाइक को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात के पदाधिकारी को जिम्मा सौंपा गया है. यातायात थाने के थाना डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया है कि जिले के नगर थाना समेत कुल 10 जगहों पर डायल 112 की बुलेट बाइक उपलब्ध करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है