लिंक फेल रहने से जिले में नहीं बन रहा दिव्यांगता प्रमाणपत्र
पिछले 15 दिनों से दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने के लिए दिव्यांग सदर अस्पताल सहित सामाजिक सुरक्षा कोषांग का दौड़ लगा रहे है.
अरवल
. पिछले 15 दिनों से दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने के लिए दिव्यांग सदर अस्पताल सहित सामाजिक सुरक्षा कोषांग का दौड़ लगा रहे है. लेकिन लिंक फेल रहने के कारण पंजीकृत नहीं हो पा रहा है. दिव्यांगता वाला सर्वर डाउन है. जिसमें दिखाया जा रहा कि डाटा अपलोड हो रहा है. इसके बाद कुछ नहीं दिख रहा. लिंक फेल रहने के कारण 15 मई को लगने वाला दिव्यांगता बोर्ड नहीं बैठा. नहीं कोई दिव्यांगता प्रमाणिकरण कराने के लिए कोई दिव्यांग आ पाया. स्थिति यह है कि कई दिव्यांगों का पेंशन तक रुका हुआ है. साइट पर कुछ बता ही नहीं रहा है. वही समाजिक सुरक्षा कोषांग में हर दिन कार्य दिवस पर दिव्यांग पहुंच रहे हैं. किसी को ट्राइ साइकिल के लिए अपलाइ करना है, तो किसी का पेंशन छह महीना प्रमाण पत्र मिले हुआ है और पेंशन चालू नहीं हो पा रहा है. वही बुजुर्ग भी पहुंच रहे है. जिनके खाते में दो महीना से पैसा नहीं पहुंचने का कारण क्या है. लेकिन विभागीय सर्वर डाउन रहने के कारण लोंगो को निराश होकर घर जाना पड़ रहा है. दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाने के लिए हर दिन लोंग पहुंच कर शिकायत कर रहे हैं कि क्यों नहीं ऑनलाइन हो पा रहा है, लेकिन दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने के लिए ऑनलाइन का कार्य नहीं हो पा रहा है. दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने में सहयोग करने वाले विभागीय लिपिक मनोज कुमार ने बताया कि एक मई से पूर्व ही ऑनलाइन का लिंक काम नहीं कर रहा है. राज्य मुख्यालय से कहा गया था कि ऑनलाइन का कार्य करने के लिए संबंधित लिंक को अपडेट किया जा रहा है. 24 से 25 दिन में अपडेट कर लिया जायेगा. राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अपडेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है. मगर लिंक भी कार्फ अगला धीमी गति से काम कर रही है. इस कारण से ऑनलाइन का कार्य पूरी तरह से ठप है. प्रमाणपत्र बनाने के लिए आने वाले लोगों के परिजनों में रमेश कुमार, राजेश कुमार, सोनी कुमारी, दिलीप कुमार, उर्मिला देवी, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि कही से भी ऑनलाइन नहीं हो रहा है. इस कारण से वे लोग घर वापस चल जा रहे हैं. इसके बाद पिछले दो बुधवार से वे लोग दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने के लिए सदर अस्पताल आ रहे हैं, मगर काम नहीं हो रहा है. बताया जाता है कि लिंक काम नहीं कर रहा है. लिपिक ने बताया कि ऑनलाइन का कार्य रुका हुआ है. लिंक ठीक होने पर ऑनलाइन कार्य पूर्ण करने के बाद संबंधित चिकित्सकों के मंतव्य प्राप्त करने के बाद दिव्यांगता प्रमाणपत्र दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगले सप्ताह के बुधवार तक स्थिति कमोबेश ठीक हो जायेगा.क्या कहते हैं अधिकारी
सर्वर अपडेट के कारण साइट खुल नहीं रहा है. इसके लिए पत्राचार किया गया है.
डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय,
सीएस, अरवलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है