जहानाबाद नगर. किसान संघर्ष समिति का एक दिवसीय महापंचायत समाहरणालय के समीप लगायी गयी. किसान मजदूर के महापंचायत में संगठन के कई नेताओं ने भाग लिया. सभी नेताओं ने एक-एक समस्या पर विस्तार से बात रखी. महापंचायत में किसानों ने फसल खरीद के लिये एमएसपी गारंटी कानून बनाने पर जोर दिया. कर्ज माफ करवाने, पेंशन दुगुना कराने पर भी चर्चा की गयी. किसान नेता मंजय कुमार ने कहा कि किसानों की उक्त मांग सरकार को जल्द मानने होंगे. इन मुद्दों का संघर्ष अंतिम चरण में है. साथ ही कृषि कार्य के लिए नि:शुल्क बिजली मुहैया कराने को लेकर श्यामदेव प्रसाद ने कहा कि बिजली विभाग किसानों को लगतार परेशान कर रहा है. उसके लिए किसान इकट्ठा होकर कड़ा निर्णय लेंगे. वहीं प्रदेश अध्यक्ष सिद्धनाथ कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारी व रेकड़ रूम और रजिस्ट्री आफिस में हो रहे किसानों से अवैध वसूली पर रोक लगाने के लिये जिलाधिकारी से गुहार लगायी है और किसान के समय सीमा में दस्तावेज उपलब्ध करने के लिये कहा है. किसानों को दस्तावेज लेने के लिए ऑफिस का चक्कर चार-पांच महीने लग जा रहे हैं. किसान नेताओं ने विशेष जोर लगाकर कहा कि किसानो के फसल खरीद गारन्टी कानून नहीं रहने से किसानों के फसल को व्यापारी ओने-पौने दामों में खरीद रहा है जिससे किसानों की फसल उपज की लागत मूल्य भी नहीं मिल रहे हैं. किसानों ने कहा कि भाजपा और जदयू की सरकार किसानों- मजदूरों को पूरी तरह खून-पसीने की कमाई को कौड़ियों के भाव तौल रही है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर डीएम कार्यालय पर महापंचायत रखा गया है. महापंचायत में तपेश्वर प्रसाद सिंह, संगठन अध्यक्ष के अलावे सिद्धनाथ कुमार, वाल्मिकी राय, शयामदेव प्रसाद, विजय सिंह, ऋषि कुमार वर्मा, भागीरथ सिंह, धीरज कुमार, शिवलाल यादव, साधुशरण सिंह, सरजु प्रसाद सिंह, रितिक रौशन कुमार, अजय कुमार, मदन प्रसाद, जनेश्वर यादव, हुलास यादव, भागीरथ सिंह, शशिभूषण कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है