अरवल.
डीएम कुमार गौरव नें डॉ भीमराव आंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रधानाध्यापक डॉ पंकज कुमार एवं सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये. प्रधानाध्यपाक द्वारा जानकारी दी गयी कि इस विद्यालय में कुल 17 शिक्षकों के विरूद्ध नौ शिक्षक ही पदस्थापित है. जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी, अरवल को निर्देशित किया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र सृजन के अनुरूप शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे.
जिला कल्याण पदाधिकारी, अरवल को यह भी निर्देशित किया गया कि विद्यालय भवन, मेस, छात्रावास भवन का रंग-रोगन व रिपेयरिंग संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कराना सुनिश्चित करेंगे. जिला पदाधिकारी द्वारा दसवीं कक्षा के छात्राओं के साथ वार्तालाप की गयी. इस दौरान छात्राओं द्वारा काफी उत्साह एवं जिज्ञासापूर्वक जिला पदाधिकारी से प्रश्न पुछे गये. जिला पदाधिकारी द्वारा विनम्रता पूर्वक सभी बच्चों को उनके प्रश्नों का जवाब दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा छात्राओं से शिक्षकों द्वारा कराये जा रहे पठन-पाठन कार्य, व्यवहार, आवासन एवं भोजन से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई. छात्राओं द्वारा बताया गया कि यहां बेहतर पढ़ाई, आवासन एवं भोजन की सुविधा मिल रही है. मेस निरीक्षण के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, एवं प्रधानाध्यापक, डॉ भीमराव अम्बेदकर, अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय को कतिपय निदेश दिये गये. छात्राओं के बेहतर चिकित्सा के मद्देनजर सिविल सर्जन, अरवल को निर्देशित किया गया कि विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाओं को प्राथमिक उपचार से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है