प्रतिमा विसर्जन रूट का डीएम ने किया निरीक्षण

जिले में दुर्गा पूजा का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के माहौल में संपन्न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:03 PM

जहानाबाद नगर.

जिले में दुर्गा पूजा का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के माहौल में संपन्न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. सभी पूजा पंडालून के आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की तैनाती किया जा रहा है. इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिस बल के जवान पूजा पंडाल में तैनात रहेंगे. दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी प्रशासनिक तैयारी होने लगी है. प्रतिमा विसर्जन के लिए निर्धारित रूट का डीएम अलंकृत पांडे एवं एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया. वही जिस स्थान पर प्रतिमा का विसर्जन होना है उसका भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन द्वारा रूट का निर्धारण किया गया है. निश्चित रूप में कहीं भी कोई परेशानी ना हो यह सुनिश्चित कराया जा रहा है. कई स्थानों पर बिजली के तार काफी नीचे हैं जिसे ठीक करने का निर्देश बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है. इसके अलावा रूट में आने वाले अन्य समस्याओं को दूर करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया है. वही एसपी ने बताया कि पर्व के मौके पर जिले में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. बाहरी फोर्स के अलावा जिले के फोर्स को तैनात किया जाएगा ताकि शांतिपूर्ण माहौल में पर्वत संपन्न हो सके. प्रशासन का मुख्य उद्देश्य पर्व को शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के माहौल में संपन्न करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version