अरवल. डीएम कुमार गौरव द्वारा समाहरणालय में स्थित कार्यालयों के शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया. डीएम द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, जिला राजस्व शाखा, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, जिला विधि शाखा, जिला पंचायत कार्यालय, सामान्य शाखा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन का कार्यालय के साथ अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यालयों में बॉयोमैट्रिक अधिष्ठापन एवं साफ सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया गया. जांच के क्रम में पदाधिकारियों कर्मियों की उपस्थिति का भी जायजा लिया गया और सभी कर्मियों को कार्य शैली में सुधार करने के लिए निर्देश दिए गए. साथ ही बिना पूर्व सूचना के कार्यालयों से अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण पृच्छा के लिए निर्देश दिया गया. डीएम द्वारा अपने विभाग के कार्यों को ससमय निष्पादन करने के लिए संबंधित कर्मचारियों, पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. सशक्त स्थायी समिति की हुई बैठक, लिये गये कई निर्णय अरवल. नगर परिषद के सभागार कक्ष में नगर परिषद के अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की बैठक की गयी जिसमें विकास कार्यों की समीक्षा किया गया. बैठक में कई प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी. पर्व को लेकर नप क्षेत्र में साफ-सफाई एवं लाइटिंग की व्यवस्था पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है