Jehanabad News : काको में जाम में फंसा डीएम-एसपी का काफिला

काको मुख्य बाजार में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब डीएम और एसपी का काफिला जाम में फंस गया. अधिकारियों के काफिले के बीच बाजार में जाम में फंसे रहने से स्थानीय पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:57 PM

काको. मुख्य बाजार में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब डीएम और एसपी का काफिला जाम में फंस गया. अधिकारियों के काफिले के बीच बाजार में जाम में फंसे रहने से स्थानीय पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाम का कारण बने एक बाइक सवार को हिरासत में लेकर थाने ले गयी, जहां युवक ने घर में शादी का हवाला देकर पुलिस से आरजू-मिन्नत की, जहां पुलिस ने युवक को ट्रैफिक नियम के उल्लंघन के आरोप में जुर्माने की वसूली कर छोड़ दिया. बताते चलें कि काको बाजार में सड़क की दोनों ओर बेतरतीब खड़ी गाड़ियां, फुटपाथ पर दुकानों का कब्जा और सड़क किनारे सब्जी व ठेला लगाने के कारण रास्ता इतना संकरा हो गया है कि पैदल चलना भी मुश्किल है. जाम से परेशान बाजारवासियों ने कुछ दिन पूर्व सीओ और थानाप्रभारी को आवेदन देकर इस समस्या का समाधान निकालने की अपील की थी, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी, शनिवार को डीएम और एसपी के काफिले के जाम में फंसने के बाद पुलिस की मुस्तैदी देखकर लोगों ने उम्मीद जतायी है कि प्रशासन अब इस समस्या को गंभीरता से लेगा जिससे आम-आवाम को परेशानी से निजात मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version