सोशल मीडिया पर डीएम के आइडी को किया हैक

डीएम कुमार गौरव के सोशल मीडिया पर आइडी को हैक चैटिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में डीएम द्वारा एसपी राजेंद्र कुमार भील को मामले से अवगत कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:41 PM

अरवल. डीएम कुमार गौरव के सोशल मीडिया पर आइडी को हैक चैटिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में डीएम द्वारा एसपी राजेंद्र कुमार भील को मामले से अवगत कराया है. एसपी द्वारा साइबर थाने को तत्काल मामले में सम्मिलित की पहचान करने को लेकर निर्देश दिया गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात के द्वारा जिला पदाधिकारी के आइडी को हैक कर प्रोफाइल में जिला पदाधिकारी का फोटो लगाकर किसी से चैटिंग करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसको लेकर साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ सनहा दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.

नेवारी में आग लगाने का दिया थाने में आवेदन

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के देवनंदनबिगहा गांव निवासी रहीश यादव ने गांव के ही दो लोगों पर नेवारी के पिंज में आग लगाने और जान से मारने की नीयत से आधी रात को घर में घुसने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है.

दिये गये आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि मैं अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था, तभी रविवार की रात में गांव के ही लोकेश यादव और अखिलेश यादव मेरे घर का दीवार फांद कर मुझे जान से मारने की नीयत से घर में घुस गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version