डीएम के निरीक्षण में चिकित्सक व कर्मी पाये गये अनुपस्थित
डीएम कुमार गौरव ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सदर अस्पताल में डीएम के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया. इस दौरान सदर अस्पताल में कुप्रबंधन और रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों और कर्मियों की तैनाती देख डीएम बिफर पड़े.
अरवल. डीएम कुमार गौरव ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सदर अस्पताल में डीएम के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया. इस दौरान सदर अस्पताल में कुप्रबंधन और रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों और कर्मियों की तैनाती देख डीएम बिफर पड़े. उन्होंने सीएस को इस संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया तथा कहा कि इस दिशा में कोताही बरतने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. एसएनसीयू में तैनात चिकित्सकों से बात की तथा उन्हें भी कई निर्देश दिये. शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक डीएम सदर अस्पताल पहुंच गये. डीएम के अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया तथा अस्पताल के हर विभाग में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. डीएम अस्पताल पहुंच कर सीधे महिला वार्ड में पहुंच गये. ओपीडी गये वहां चिकित्सकों की तैनाती नहीं देख में देखकर बिफर पड़े तथा इस मामले में कड़ी नाराजगी जताते हुए सीएस को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने सदर अस्पताल का कोने-कोने निरीक्षण किया. अल्ट्रासाउंड चालू नहीं रहने पर के आपत्ति जतायी तथा कहा कि जल्द से जल्द इसे व्यवस्थित कराया जाये. इसके बाद वह गहन शिशु चिकित्सा केंद्र में पहुंचे तो केंद्र में तैनात चिकित्सकों से भी उन्होंने आवश्यक पूछताछ की. उन्होंने इमरजेंसी वार्ड और चिकित्सक कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा चिकित्सकों से वार्ता किया. सीटी स्कैन के लिए आयी घायल महिला को कुर्सी पर पाड़े रखने पर डीएम भड़क गये और अस्पताल के कुप्रबंधन पर सवाल उठाया और कहा कि इस तरह कि लापरवाही नहीं होनी चाहिए. लैब की जांच किया तथा मरीजों से पूछा कितने घंटे से बैठे हैं, कितना देर में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था, क्यों नहीं रिपोर्ट मिला, उसके बाद एलटी को बुलाकर उन्होंने जानकारी ली तथा सिविल सर्जन को कहा कि जितने भी लैब में काम कर रहे हैं सभी का वेतन बंद कर स्पष्टीकरण कीजिये. निरीक्षण के बाद डीएम ने पत्रकारों को बताया कि सदर अस्पताल में आधुनिक ओपीडी है विशेषज्ञ सर्जन के बिना ऑपरेशन नहीं होता है. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर जो प्रशासनिक व्यवस्था किया जा सकता है उसे किया जायेगा. वहीं चिकित्सक और अन्य जरूरत को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा जायेगा. ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सक और कर्मियों को चिह्नित करते हुए स्पष्टीकरण और वेतन बंद करने का निर्देश सीएस को दिया. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएस डॉ राय कमलेश्वरनाथ सहाय, उपाधीक्षक डॉ रमन आर्यभट्ट, डीपीएम सलीम जावेद, अस्पताल प्रबंधक मो रिजवान समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है