रतनी
. परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसवां मठिया गांव में रविवार की शाम एक महिला की हत्या कर शव को बधार में फेंक दिये जाने के मामले में पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है. सोमवार की सुबह घटनास्थल पर स्कॉड डॉग की टीम पहुंची और महिला के छूटे हुए चप्पल को सूंघने के बाद उसे छोड़ दिया गया. स्कॉड डॉग सीधे घटनास्थल से पइन किनारे होते हुए उत्तर दिशा की ओर बढ़ा और सीधे घर में प्रवेश कर गया. इसके बाद स्कॉड डॉग की टीम वहां से रवाना हो गये. हालांकि दो बार डॉग घटनास्थल से निकाला और दोनों बार घर पर ही पहुंचकर रुक गया, जिसके बाद आसपास खड़े लोगों में हलचल मच गयी. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची जो घटनास्थल पर खून के धब्बे सहित कई नमूने एकत्रित कर अपने साथ ले गये हैं. इधर, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि महिला की हत्या मामले में स्कॉड डॉग की टीम को बुलाया गया था. डॉग सीधे घटनास्थल पर पहुंचा, जहां से मृतक के घर तक गया और वहां पर जाकर रुक गया. वहीं एफएसएल की टीम भी कई नमूने एकत्र कर अपने साथ ले गये हैं. इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है. शीघ्र मामले का उद्वेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है