Bihar News : शारदीय नवरात्र की महानवमी के पावन अवसर पर जहां पूरे बिहार में धार्मिक उत्सव का माहौल था, वहीं जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के एनवा गांव में दो तांत्रिकों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया और दहशत का माहौल है. घटना एनवा गांव स्थित दरधा नदी के किनारे हुई, जहां दोनों तांत्रिकों के शव ग्रामीणों द्वारा खेतों में पड़े हुए मिले.
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया शव
मृतकों की पहचान जहानाबाद जिले के पाली थाना के अफजलपुर निवासी काशी चंद्रवंशी और पटना जिला के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के रामबली यादव के रूप में हुई है. दोनों तांत्रिक स्थानीय लोगों के बीच झाड़-फूंक और तंत्र विद्या के लिए प्रसिद्ध थे. ग्रामीणों ने जब शवों को खेतों में देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
गोली मारकर हत्या
काको थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के अनुसार, दोनों तांत्रिकों की हत्या गोली मारकर की गई और उनके शव एनवा गांव के बधार (खेत) में फेंक दिए गए थे. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है, लेकिन अब तक हत्या के पीछे की वजह और आरोपियों का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है. सुनील कुमार ने बताया कि दोनों तांत्रिक झाड़-फूंक का काम करते थे, और उनकी गतिविधियों से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है.
हत्या के कारणों पर सवाल
दो तांत्रिकों की एक साथ गोली मारकर हत्या होने की घटना ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है. हालांकि, इस हत्या के पीछे के कारणों पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस ने अपनी जांच में यह माना है कि यह हत्या किसी गहरे विवाद का नतीजा हो सकती है. तांत्रिकों के आपसी संबंधों, तंत्र-मंत्र से जुड़े विवादों या फिर व्यक्तिगत रंजिश को लेकर भी पुलिस कई एंगल पर विचार कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi Mutation: बिहार में दाखिल-खारिज के लाखों मामले क्यों लंबित हैं? बड़ी वजह आई सामने…
इलाके में दहशत का माहौल
इस डबल मर्डर से एनवा गांव और आसपास के क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया है. घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए, और क्षेत्र में चर्चा है कि इस हत्याकांड के पीछे कोई गहरे रहस्य छिपे हो सकते हैं. स्थानीय लोग आशंकित हैं कि इस वारदात का संबंध तांत्रिक क्रियाओं या किसी अंधविश्वास से हो सकता है. घटना के बाद से पुलिस ने क्षेत्र में अपनी जांच-पड़ताल तेज कर दी है और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. मृतकों के परिवारों से बातचीत की जा रही है, ताकि हत्या के कारणों और संभावित अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.
इस वीडियो को भी देखें: