कलेर में डीपीओ ने सीडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण
कलेर. शुक्रवार को प्रखंड के आइसीडीएस कार्यालय का निरीक्षण जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रचना सिंह के द्वारा किया गया.
कलेर. शुक्रवार को प्रखंड के आइसीडीएस कार्यालय का निरीक्षण जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रचना सिंह के द्वारा किया गया. निरीक्षण के दौरान सभी कार्यों की बारीकी से जांच कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के दरम्यान रोकड़ पंजी को अधतन रखना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, पोषण, ओटीपी वेरीफिकेशन, पोशाक, पोषाहार, कार्यों की जांच किया. अन्नप्राशन, गोद भराई, मोबाइल रिचार्ज आदि का क्रियान्वयन करने का निर्देश भी सीडीपीओ को दिया. डीपीओ ने आईसीडी कर्मियों से कहा कि बिना सूचना के कार्यालय से बाहर रहने वाले कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. डीपीओ ने सर्वप्रथम कार्यालय कर्मी व महिला पर्यवेक्षिका की उपस्थिति पंजी का जायजा लिया. डीपीओ ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सरकारी स्तर पर मिलने वाला लाभ के लिए पंचायत के गांव में लोगों को जागरूक किया जाये. उन्होंने कहा कि इसके लिए महिला पर्यवेक्षिका पोषक क्षेत्र में प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं को इसके प्रति जागरुक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने का कार्य करें तथा इसकी सूची समय से कार्यालय में जमा करें, ताकि जिला को समय से उपयोगिता मिल सके. उन्होंने आईसीडीएस द्वारा संचालित अन्नप्राशन, गोदभराई कार्यक्रम को प्रसूता महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है