नल जल योजना बंद होने से लोगों के बीच पेयजल संकट

प्रखंड के शाहपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड पांच खिरौंटीडीह गांव में नल जल योजना बंद रहने के कारण लोगों के बीच पेयजल संकट उत्पन्न हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 10:26 PM

घोसी.

प्रखंड के शाहपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड पांच खिरौंटीडीह गांव में नल जल योजना बंद रहने के कारण लोगों के बीच पेयजल संकट उत्पन्न हो गई है. बताया जाता है कि शाहपुर पंचायत के वार्ड पांच खिरौंटीडीह गांव स्थित नल-जल योजना का मोटर करीब एक माह से जला हुआ है जिससे नल जल योजना बंद पड़ा हुआ है. नल जल योजना बंद रहने के कारण लोगों के बीच पेयजल संकट उत्पन्न हो गयी है. बताया जाता है कि खिरौंटीडीह गांव में नल जल योजना का करीब 50-60 घरों में कनेक्शन दिया गया है, लेकिन करीब एक माह से मोटर जल जाने के कारण नल जल योजना पर निर्भर रहने वाले लोगों के बीच पेयजल संकट उत्पन्न हो गई है. फिलहाल आसपास के घरों से पानी लाकर काम चलाया जा रहा है. इस सिलसिले में शाहपुर पंचायत के मुखिया ललित कुमार से संपर्क करने पर बताया कि इसकी सूचना पीएचइडी विभाग को दिया गया है. नल-जल योजना का जला हुआ मोटर पीएचइडी विभाग के मिस्त्री द्वारा बनाने के लिए ले जाया गया है लेकिन इस भीषण गर्मी में भी अब तक नल जल योजना को विभाग द्वारा चालू नहीं कराया गया है. जब इस सिलसिले में पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता पिन्टू कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मोटर खराब हो गया था जिसे बनाकर नल-जल योजना के बोरिंग में मोटर डाल दिया गया है लेकिन कोई तकनीकी खराबी रहने के चलते नल-जल योजना चालू नहीं किया गया है, इसे अविलंब चालू करा दिया जायेगा. शाहपुर पंचायत के मुखिया ललित कुमार ने भीषण गर्मी को देखते हुए जिला पदाधिकारी से इसकी जांच कराते हुए बंद पड़े नल जल योजना को चालू कराने की मांग की है, ताकि लोगों को पेयजल संकट से निजात मिल सके.

मारपीट के आरोपी को भेजा गया जेल : कुर्था.

एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत कुर्था थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के धर्मपुर पोंदिल गांव से मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम ने बताया कि कुर्था थाना कांड संख्या 144/24 के आरोपी पप्पू दास के पुत्र शिव कुमार को धर्मपुर पोंदिल गांव से गिरफ्तार किया गया. उक्त युवक पर मारपीट का मामला दर्ज था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दी गई. छापेमारी अभियान में अपर थानाध्यक्ष के अलावे पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version