Loading election data...

कलेर में तेज रफ्तार हाइवा के अनियंत्रित होने से ड्राइवर और खलासी हुए घायल

महेंदिया थाना क्षेत्र के बोधबिगहा गांव के समीप एनएच 139 पर मंगलवार की शाम बने पुलिया पर एक हाइवा ने धक्का मार दिया जिससे हाइवा पर सवार चालक एवं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज कलेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:06 PM

कलेर. महेंदिया थाना क्षेत्र के बोधबिगहा गांव के समीप एनएच 139 पर मंगलवार की शाम बने पुलिया पर एक हाइवा ने धक्का मार दिया जिससे हाइवा पर सवार चालक एवं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज कलेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बोधबिगहा नेशनल हाईवे पर बने पुल पर अनियंत्रित होकर एक हाइवा धक्का मार दिया और सड़क किनारे चार्ट में चली गयी जिससे हाइवा पर सवार चालक एवं उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना की सूचना लोगों ने महेंदिया थाना को दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायल चालक एवं उपचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया. यह हाइवा अरवल से दाउदनगर जा रही थी. घायल चालक की पहचान सरवर पिता रफासत जिला सांगली एवं राजू जीत पिता मंगल जीत जिला शामली उत्तर प्रदेश के रूप में की गयी है. हाइवा के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक एवं उपचालक को मदद पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version