झारखंड से भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा चालक गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को पटना-गया एनएच 83 स्थित भागीरथबिगहा बाईपास के समीप पटना की ओर भाग रहे एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:11 PM

जहानाबाद.

नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को पटना-गया एनएच 83 स्थित भागीरथबिगहा बाईपास के समीप पटना की ओर भाग रहे एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. बरामद शराब के आधार पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार चालक भोजपुर जिले के चांदिल थाना अंतर्गत हरहंगपुर के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार सिंह के पुत्र अभय कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि पुलिस के गिरफ्त में आते देख शराब की खेत लदा हुंडई कार को पासिंग देने वाला शराब तस्कर का एक गाड़ी फरार हो गया जो सड़क पर पुलिस की रेकी करते हुए गाड़ी को एस्कॉर्ट करते हुए झारखंड से ला रहा था. सभी बरामद शराब झारखंड निर्मित बताई जाती है, जो शराब की खेप पटना के खेमनिचक मे डिलीवरी होनी थी. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जहानाबाद बाईपास के रास्ते एक हुंडई कार गुजरने वाली है जिस पर भारी मात्रा में शराब की खेप है जिसे शराब तस्कर लेकर गुजरने वाले हैं. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस बाईपास के समीप शराब तस्कर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया शराब तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस गया से ही पीछा कर रही थी. इस दौरान कड़ौना पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया था, ताकि शराब तस्कर पुलिस के चंगुल से बचकर भाग नहीं पाए. मिले निशानदेही के आधार पर हुंडई कार जैसे ही बाईपास के समय पहुंचा की पुलिस ने उसे पकड़ लिया हुंडई कार पर भरी शराब की खेत पकड़ने के बाद पुलिस ने दूसरे गाड़ी पर सवार तस्कर को भी पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उसका कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. पुलिस ने जब्त कार (बीआर 01ए टी-4579) की तलाशी ली तो देखा कि उसमें विदेशी शराब का कार्टन भरा हुआ है. बरामद शराब में गॉडफादर बियर 500 एमएल का 120 केन, रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब 750 एमएल का 178 बोतल मैजिक मोमेंट 750 एमएल का 12 बोतल, रॉयल चैलेंज 375 एमएल का 24बोतल, रॉयल चैलेंज 750 एमएल का 30 बोतल, ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल का 24 बोतल पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शराब में 120 बियर एवं 268 बोतल अंग्रेजी शराब समेत कुल 388 बोतल में 252 लीटर शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया है कि जब्त हुंडई कार का मालिक कौन है, पुलिस पहचान करने में जुटी है. पुलिस को हाथ लगी शराब तस्कर का मोबाइल बताया जाता है कि गिरफ्तार ड्राइवर के पास से पुलिस ने एक मोबाइल जब्त किया है जो शराब तस्कर का बताया जाता है मोबाइल से कई राज खुल सकते हैं और शराब तस्कर पुलिस के गिरफ्त में आ सकते हैं. फिलहाल पुलिस शराब तस्कर के मिले मोबाइल को खंगाल में जुटी है और सबूत इकट्ठा करने में लगी है एस्कॉर्ट ब्रदर के नाम से सेव कर रखा था पुलिस ने बताया है कि जप्त मोबाइल में कई ऐसे नंबर मिले हैं जिसमें शराब तस्करी का कनेक्शन सामने आया है पुलिस ने बताया है कि ड्राइवर के पास मोबाइल नहीं रहने के कारण शराब तस्कर गिरोह में शामिल एक तस्कर पकड़े गए ड्राइवर को अपना मोबाइल दे रखा था और उसे बताया था कि एस्कॉर्ट ब्रदर के नाम से नंबर सेव है जिस नंबर पर ड्राइवर को रास्ता क्लीयरेंस की जानकारी मिलती थी और ड्राइवर उसी के इशारे पर गाड़ी को आगे बढ़ता था। ड्राइवर ने बताया है कि बुधवार की रात वह गाड़ी लेकर झारखंड गया था और रात में शराब की खेत लोड होने के बाद उसे पटना के लिए रवाना किया गया शराब की खेप पहुंचने की ऐवज में ड्राइवर को तस्करों ने तीन हजार रुपये में सौदा तय किया था बरामद शराब की कीमत पांच लाख रुपये से ऊपर बताई जाती है जो झारखंड के हंटरगंज से लोड होने की बात बताई जा रही है. बताते चलें कि 25 अगस्त को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काको मोड़ के समीप से भारी मात्रा में शराब बनाने के लिए शराब तस्कर द्वारा पिकअप में तहखाना बनाकर ले जाये जा रहे 280 लीटर स्पीरिट पुलिस ने बरामद किया, जो झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही से स्पीरिट की खेप पिकअप पर लोड किया गया था. वहीं 4 सितंबर को कार में डॉक्टर का स्टीकर लगा शराब की खेत बरामद किया गया था. शराब तस्कर पुलिस को भ्रमित करने के लिए डॉक्टर का स्टिकर लगाकर शराब की खेप पार करने की जुगत में लगा था, ताकि किसी को शक नहीं हो लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस मौके पर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version