सीडी ठेला पलटने से दबकर चालक की मौत
ुलासगंज-घोसी मुख्य सड़क मार्ग पर नौशहराचक फॉल से पूरब सीडी ठेला पलटने से पानी में तीन पहिया वाहन से दबकर चालक की मौत हो गयी.
घोसी. हुलासगंज-घोसी मुख्य सड़क मार्ग पर नौशहराचक फॉल से पूरब सीडी ठेला पलटने से पानी में तीन पहिया वाहन से दबकर चालक की मौत हो गयी. मृतक तीन पहिया वाहन के चालक हुलासगंज थाना क्षेत्र के जगुआ बिगहा गांव निवासी सिद्धेश्वर बिंद का पुत्र प्रमोद कुमार बताया जाता है. घटना शनिवार की रात की है. बताया जाता है कि रविवार कि सुबह आसपास के लोग शौच के लिए गये, तो देखा कि घोसी-हुलासगंज मुख्य सड़क मार्ग पर मोसिमासराय गांव स्थित नहर फॉल से पूर्व सड़क से उत्तर दिशा के खेत में ठेला से दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसकी सूचना आसपास के लोगों को एवं घोसी थाने को दिया गया. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस व आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर उसे देखने के लिए जुट गये. लोगों व मृतक के स्वजनों को जुटने पर उसकी पहचान हुलासगंज थाना क्षेत्र के जगुआ बिगहा गांव निवासी सिद्धेश्वर बिंद का पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गयी. इस सिलसिले में थानाध्यक्ष ददन प्रसाद से संपर्क करने पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मखदुमपुर में पागल कुत्ते ने छह लोगों को काट किया जख्मी मखदुमपुर. प्रखंड के सैदपुर, चंदई, पलेया, सवर्णाबिगहा एवं टेहटा बाजार में पागल कुत्ते का आतंक जारी है. रविवार की सुबह करीब 11 बजे तक उक्त गांवों में पागल कुत्ते ने कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. घायलों में सैदपुर गांव निवासी किशोर रणवीर कुमार, प्रिंस कुमार, टेहटा बाजार निवासी किशोर, पप्पू कुमार एवं पलेया गांव निवासी प्रभात कुमार एवं एक किशोर शामिल हैं. घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है