रतनी गांव से नशे में नशेड़ी गिरफ्तार

शकुराबाद थाना क्षेत्र के रतनी गांव से शराब के नशे में एक शराबी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराबी सुधीर मांझी बताया जाता है. इस संबध थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त शराबी के पत्नी ने फोन कर सूचना दिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 10:34 PM
an image

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के रतनी गांव से शराब के नशे में एक शराबी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराबी सुधीर मांझी बताया जाता है. इस संबध थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त शराबी के पत्नी ने फोन कर सूचना दिया कि मेरे पति शराब के नशे में आकर हमेशा मारपीट करते हैं और आज भी शराब के नशे में आकर मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद उसके घर पर पुलिस भेजा गया जहां से उक्त शराबी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर दोबारा शराब पीकर पकड़े जाने के मामले में उसे न न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

युवक का शव आते ही घर में मचा कोहराम

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव में जैसे ही युवक का शव घर आया घर में कोहराम मच गया. रो-रो कर परिजनों का हाल बेहाल हो रहा था. मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह रामप्रवेश बिंद का पुत्र मुकेश बिंद अपने दो साथी अरविंद बिंद व पवन बिंद के साथ बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद जिले के दाउदनगर किसी कार्य के सिलसिले में जा रहा था. जैसे ही अगानूर गांव के समीप पहुंचा वैसे ही ऑटो से आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसमें मुकेश बिंद (27 वर्ष) की घटनास्थल पड़ मौत हो गयी. जबकि उसके दो साथी को गंभीर चोट आयी, जिसको स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी अगनूर भेजा. वहीं मौत की सूचना जैसे ही परीजनों को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version