नशे में धुत चालक कार को एलपी चैनल में लेकर कूदा
रविवार की देर शाम महेंदिया स्थित सोन पुल के पास एलपी चैनल में शराब के नशे में एक कार ड्राइवर ने कार को कूदा दिया जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं चालक को कुछ भी नहीं हुआ.
कलेर. रविवार की देर शाम महेंदिया स्थित सोन पुल के पास एलपी चैनल में शराब के नशे में एक कार ड्राइवर ने कार को कूदा दिया जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं चालक को कुछ भी नहीं हुआ.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रवि नाम का एक युवक जो डेहरी ओनसोन से स्विफ्ट डिजायर कार लेकर आ रहा था. वह शराब की नशे में धुत था. जैसे ही महेंदिया स्थित सोन पुल पर चढ़कर ढल रहा था कि बगल के एलपी चैनल में कार को कूदा दिया. इस घटना के बाद काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचकर रवि को कार से बाहर निकाला. इस घटना के बाद कार कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
घर के पास से बाइक की चोरी
जहानाबाद. रविवार को कल्पा थाना क्षेत्र के ककड़िया मठिया से बीती रात घर के समीप लगी एक बाइक की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में वीरेंद्र कुमार ने पुलिस को बाइक चोरी की शिकायत दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है