शराब के नशे में धुत बाप-बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर दशहरा पर्व को लेकर शराब के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत कुर्था थाने की पुलिस ने शराब के नशे में बाप-बेटा को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:38 PM
an image

कुर्था . एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर दशहरा पर्व को लेकर शराब के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत कुर्था थाने की पुलिस ने शराब के नशे में बाप-बेटा को गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पोंदिल-धर्मपुर गांव निवासी बदन दास व उनके पुत्र जय कुमार दोनों शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे थे, तभी किसी ने 112 नंबर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाते ही 112 नंबर की पुलिस मौके पर पोंदिल- धर्मपुर गांव पहुंचा, जहां दोनों बाप-बेटे को शराब के नशे में गिरफ्तार कर थाना लाया. इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पोंदिल-धर्मपुर गांव से बदन दास के पुत्र जय कुमार ने 112 नंबर को फोन किया था कि मेरे पिता शराब के नशे में धुत हैं. पुलिस ने दोनों को पकड़ कर थाना लायी और ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया तो बाप-बेटा दोनों शराब के नशे में धुत पाया गया. इसके बाद दोनों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version