रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में बीती रात आटा चक्की मिल में आग लगा दिये जाने के कारण लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस मामले में आटा मिल संचालक नन्हकू मियां ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही संतोष मांझी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के चंगुल से संतोष मांझी को छुड़ा कर थाने पर ले गये जहां से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. दिये गये आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि बीती रात मैं अपने किराना दुकान पर बैठा हुआ था तभी शराब के नशे में होकर संतोष मांझी मेरे दुकान पर आया और हंगामा करने लगा उसे शांत करा कर जब उसे घर जाने के लिए मैं बोला तो वह बोला कि किराना सामान खरीदना है, उसे किराना सामान देने के बाद जब उससे पैसे की मांग किया, तो बोला कि मैं पैसा नहीं देता हूं और पैसा देने से इंकार कर दिया तो हम उसे बोले कि जब पैसा नहीं देना है तो सामान छोड़ कर जाओ. इसी बात पर वह बोला कि ठीक है, तुमको इसका पता चल जायेगा और रात में मेरे किराना दुकान व आटा मिल में आग लगा दिया, जिसकी जानकारी ग्रामीणों के शोर गुल से मुझे हुई. जब मैं घर से बाहर निकला तो देखा कि पूरा किराना दुकान के अलावा फुसनुमा मिल के आटा चक्की हालर 10 हॉर्स के मशीन सहित कई सामान जलकर राख हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है