नशे में धुत युवकों ने पुलिस पर किया जानलेवा हमला
नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के समीप देर रात शराब के नशे में धुत दो युवकों ने पकड़ने गयी पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में सिपाही श्रवण कुमार व बैजू कुमार जख्मी हो गये. सिपाही श्रवण कुमार के बाएं हाथ की कलाई में चोट आयी है. इस संदर्भ में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के समीप देर रात शराब के नशे में धुत दो युवकों ने पकड़ने गयी पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में सिपाही श्रवण कुमार व बैजू कुमार जख्मी हो गये. सिपाही श्रवण कुमार के बाएं हाथ की कलाई में चोट आयी है. इस संदर्भ में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार उरांव की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 13 जनवरी की रात शहर में गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में आधी रात बाद करीब 1:30 बजे गांधी मैदान की तरफ जा रहे थे, तो गांधी मैदान के पास दो व्यक्ति को काला रंग की बाइक की डिक्की में कुछ सामान रखते हुए देखा गया. शक होने पर सत्यापन के लिए जब पुलिस उक्त जगह पर पहुंची, तो पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया. दोनों युवकों से जब पूछताछ की गयी, तो एक की पहचान विशाल कुमार पूर्वी गांधी मैदान एवं दूसरे की पहचान घोसी थाना क्षेत्र के सोनवां गांव निवासी सुधांशु कुमार के रूप में की गयी. पुलिस ने जब पूछताछ किया तो दोनों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. शराब पीने के शक होने पर जब पुलिस ने पूछा कि शराब पीये हुए है तो दोनों आग-बबूला हो गये और पुलिस के साथ उलझते हुए जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें सिपाही श्रवण कुमार के बाएं हाथ में चोट लगी. पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ने के बाद जब बाइक की तलाशी ली तो तलाशी के क्रम में बाइक की डिक्की से 750 एमएल ओल्ड मोंक थ्री एक्स क्लासिस रम का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जो सील टूटा हुआ बोतल में करीब आधा बोतल अंग्रेजी शराब था. शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और बाइक को जब्त करते हुए थाना लाया एवं ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने पर दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया और पुलिस पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के अलावे शराब सेवन करने एवं परिवहन करने के आरोप में आरोपित को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है