नशे में धुत युवकों ने जवान के साथ की धक्का-मुक्की
नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मंदिर में शादी समारोह के दौरान झगड़े की सूचना पर पहुंचे टाइगर मोबाइल के जवान के साथ शराब के नशे में धुत युवकों ने धक्का-मुक्की किया. हालांकि पुलिस जवान के साथ धक्का-मुक्की की सूचना पर पहुंची थी. नगर थाने की पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मंदिर में शादी समारोह के दौरान झगड़े की सूचना पर पहुंचे टाइगर मोबाइल के जवान के साथ शराब के नशे में धुत युवकों ने धक्का-मुक्की किया. हालांकि पुलिस जवान के साथ धक्का-मुक्की की सूचना पर पहुंची थी. नगर थाने की पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में विधि-व्यवस्था गड़बड़ करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले दोनों नशेड़ी के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि 13 जुलाई की रात पुलिस को सूचना मिली कि गौरक्षणी मंदिर में शराब के नशे में धुत शरारती तत्व हल्ला-हंगामा कर रहे हैं. सूचना के आलोक में टाइगर मोबाइल के सदस्य मंदिर में पहुंचे. पुलिस को देखते ही नशेड़ी युवक उनके साथ उलझ गए और धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी. धक्का-मुक्की की सूचना पर पहुंचे गश्ती दल के पदाधिकारी ने पुलिस जवान के साथ मारपीट करने वाले दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर का रहने वाला शक्ति पासवान एवं कायमचक का रहने वाला नागेंद्र कुमार बताया जाता है, जिसे पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाया, जहां शराब पीने की पुष्टि होने पर उत्पाद अधिनियम के तहत अग्रेत्तर करवाई करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है